- Home
- States
- Uttar Pradesh
- आंखों के सामने विकास दुबे का एनकाउंटर देखना चाहती है शहीद सिपाही की पत्नी, कहा- अपने हाथ से देना चाहती हूं मौत
आंखों के सामने विकास दुबे का एनकाउंटर देखना चाहती है शहीद सिपाही की पत्नी, कहा- अपने हाथ से देना चाहती हूं मौत
- FB
- TW
- Linkdin
कानपुर एनकाउंटर में शहीद सिपाही सुल्तान सिंह वर्मा की शहादत के बाद पत्नी व परिजनों में गुस्से के भाव थम नहीं रहा है। शहीद की पत्नी उर्मिला ने कहा कि हत्यारे विकास दूबे की एनकाउंटर उसके सामने हो। क्योकि मैं खुद अपने हाथों से उसका खात्मा करना चाहती हूं।
शहीद सिपाही सुल्तान सिंह वर्मा की पत्नी उर्मिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस विभाग की मिली भगत से जघन्य हत्याएं हुई है। मुझे नहीं लगता कि विकास दूबे कभी पकड़ा जाएगा।
पत्नी ने बेबाक कहा कि विकास दुबे उसके पति का हत्यारा है। पकड़े जाने पर पुलिसवाले उसे गोलियों से भून डालें। उसने उसके पति ही नहीं बल्कि कई पुलिकर्मियों को बेखौफ होकर मौत के घाट उतारा है। उसे सजा नहीं बल्कि मौत मिलना चाहिए।
विकास दुबे की अब तक गिरफ्तारी न होने के चलते पत्नी व परिजन निराश हैं। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द पुलिस को उसे गिरफ्तार कर मौत की नींद सुला देना चाहिए। जब तक उसकी दर्दनाक मौत नहीं होती, तब तक पूरा परिवार चैन की नींद नहीं सो पाएगा।
मुठभेड़ में शहीद हुए सिपाही सुल्तान सिंह वर्मा की पत्नी को 80 लाख का चेक यूपी सरकार की तरफ से दिया गया। वहीं प्रभारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री ने 20 लाख रुपये का चेक शहीद सिपाही के पिता को सौंपा।