- Home
- States
- Uttar Pradesh
- शहीद को आखिरी बार देखने उमड़ी ऐसी भीड़, कारगिल में आए बर्फीले तूफान की चपेट में आई थी चौकी
शहीद को आखिरी बार देखने उमड़ी ऐसी भीड़, कारगिल में आए बर्फीले तूफान की चपेट में आई थी चौकी
| Published : Jan 19 2020, 01:11 PM IST / Updated: Jan 19 2020, 01:17 PM IST
शहीद को आखिरी बार देखने उमड़ी ऐसी भीड़, कारगिल में आए बर्फीले तूफान की चपेट में आई थी चौकी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
पतारा ब्लॉक के बिराहिनपुर गांव के रहने वाले धर्मेन्द्र 1999 में सेना में भर्ती हुए थे। दो भाइयों में सबसे छोटे बब्लू की शादी 2002 में सुनीता से हुई थी। इनके दो बच्चे उत्कर्ष (16) और राजवर्धन सिंह (9) हैं, जोकि चंडीगढ़ के एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते हैं। पत्नी भी चंडीगढ़ में रहती हैं।
25
गांव में इनकी मां शिवदेवी और दो बड़े भाई रहते हैं। बड़े भाई अर्जुन सिंह ने बताया, धर्मेन्द्र पिछले साल दशहरे में 20 दिन की छुट्टी पर घर आए थे।
35
परिवार के साथ दिवाली मनाने के बाद कारगिल रवाना हो गए। करीब एक हफ्ते पहले उनसे फोन पर बात हुई थी।
45
बता दें, कारगिल के द्रास सेक्टर में मशकोह वैली में सेना की एक चौकी हिमस्खलन की चपेट में आ गई थी। इसमें धर्मेन्द्र शहीद हो गए, जबकि अन्य जवान सेना के अस्पताल में भर्ती हैं।
55
शहीद का शव पहुंचने की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उनके पैतृक आवास पर पहुंच गई थी।