- Home
- States
- Uttar Pradesh
- गुड न्यूज: यूपी के इस लड़के ने बनाया ऐसा चमत्कारिक चश्मा, जो एक्सीडेंट होने से बचाएगा..जानिए खासियत
गुड न्यूज: यूपी के इस लड़के ने बनाया ऐसा चमत्कारिक चश्मा, जो एक्सीडेंट होने से बचाएगा..जानिए खासियत
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, हादसों से जान बचाने के लिए स्पेशल चश्मा बनाने वाले इस होनहार युवक का नाम सचिन कुमार है। जो कि मूल रूप से मेरठ के रहने वाले हैं। सचिन मेरठ में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के छात्र हैं।
सचिन ने बताया कि ज्यादातर एक्सीडेंट वाहन चालक की झपकी या नींद लगने की वजह से होते हैं। इसलिए मैंने ऐसा खास चश्मा बनाया है जो ड्राइवर को नींद आने की हालत में कान के पास अलार्म बजेगा जिससे चालक की नींद खुल जाएगी और हादसा होने से बच जाएगा।
बता दें कि सचिन के अनुसार इस खास चश्मे को बनाने के लिए उसमें नैनो डिवाइस, एडवांस माइक्रो कंट्रोलर, इंफ्रा रे सेंसर, एक छोटा बजर और बैट्री का इस्तेमाल किया गया है। जिसके कारण तीन सेकेंड के लिए अगर चालक को वाहन चलाते वक्त झपकी आती है तो चश्मे में लगा सेंसर एक्टिव हो जाता है। फिर चश्मे में लगा बजर कान के पास बजने लगता है। इसके बाद ड्राइवर की नींद टूट जाती है।
सचिन का कहना है कि अभी मैंने इस चश्मे का पेटेंट नहीं कराया है। जल्द ही इसे पेटेंट कराऊंगा। खास बात यह है कि यह चश्मा चार पहिया वाहन चालकों के लिए है। अभी इसमें और भी कई चीजों पर काम करना बाकी है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।