कोरोना सैंपल लेकर भाग खड़े हुए बंदर, पीछे-पीछे भागा महकमा...
- FB
- TW
- Linkdin
मेरठ मेडिकल कालेज में बंदरों का आतंक नया नही है। बंदरों का झुंड आए दिन मेडिकल कालेज में आतंक मचाता है। कभी किसी मरीज का सामान लेकर भाग जाना तो कभी डॉक्टर्स के रूम में घुसकर उत्पात मचाना ये वहां के लिए आम बात हो गई है। अब बंदरों के ऐसा कारनामा कर दिया है जिससे स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए हैं।
शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में बंदरों ने एक लैब टेक्नीशियन से कोरोना जांच के लिए निकाले गए सैंपल ही छीन लिए। लैब टेक्नीशियन पर हमला बोलकर बंदरों के झुंड ने उसने कोरोना की जांच के लिए गए सैंपल छीन लिए।
सैंपल छीनकर बंदर पेड़ पेर चढ़ गए। वहां सैंपल के साथ वह उछल कूद मचाते रहे। स्वास्थ्य कर्मियों ने उसने सैंपल वापस पाने की भरपूर कोशिश की लेकिन बंदरों के आगे उनके एक न चली।
काफी मशक्कत के बाद भी बंदर नियंत्रित नहीं हुए। बंदरों ने सैंपल चबाना शुरू कर दिया। बंदरों ने सारे सैंपल खराब कर दिए । आखिरकार कोरोना जांच के लिए दोबारा सैंपल लिये गये। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बंदर पेड़ पर बैठकर छीने गए सैंपल को खाने की कोशिश कर रहा है और उसे बाद में गिरा देता है।
मामले में सीएमएस डॉ. धीरज बालियान ने बताया कि कोरोना जांच के लिए ये सैंपल ले जाये जा रहे थे, इसी दौरान बंदरों ने लैब टेक्नीशियन से सैंपल छीन लिए। उन्होंने कहा कि वन विभाग को सूचना के बाद भी बंदर पकड़े नहीं गए। अब दोबारा सैंपल लिये जा रहे हैं।