- Home
- States
- Uttar Pradesh
- विकास दुबे की पत्नी रिचा का कंट्रोल रूम, मोबाइल पर देखती थी खूनी वारदात; ऐसे करती थी पति की मदद
विकास दुबे की पत्नी रिचा का कंट्रोल रूम, मोबाइल पर देखती थी खूनी वारदात; ऐसे करती थी पति की मदद
- FB
- TW
- Linkdin
विकास की पत्नी रिचा दुबे को इस पूरे मामले की सबसे अहम कड़ी माना जा रहा है। हांलाकि विकास की पत्नी रिचा अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। बताया जा रहा है कि विकास दुबे की पत्नी रिचा को उसके बारे में सब कुछ मालूम है। वह उसके हर राज की राजदार है।
पुलिस को विकास के बिकरू स्थित घर की छानबीन में कई हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगे मिले। पुलिस की तफ्तीश में ये सामने आया कि इन सीसीटीवी कैमरों की कनेक्टिविटी लखनऊ में रहने वाली रिचा के मोबाइल से जुडी हुई थी। बताया जा रहा है कि रिचा ने इन सब पर नजर रखने के लिए घर में ही एक कंट्रोल रूम बना रखा था।
आशंका जताई जा रही है कि रिचा ने कानपुर में हुए इस हत्याकांड का लाइव टेलीकास्ट अपनी मोबाइल में देखा होगा। सीसीटीवी से पुलिस को कुछ खास इसलिए नहीं मिल पाया क्योकि पुलिस को उन कैमरों का डीवीआर नहीं मिला है।
पुलिस अब रिचा दुबे को शिद्दत से तलाश रहा है, इसके पीछे ये तर्क है कि रिचा के मोबाइल में इस खूनी खेल का हर मंजर कैद होगा। कहा ये भी जा रहा है कि रिचा ने लखनऊ में बैठकर इस मामले को देखा भी होगा।
पुलिस सूत्रों ने ये भी बताया कि रिचा द्वारा इन कैमरों को अपने मोबाइल से कनेक्ट करने के पीछे कई कारण हैं। एक तो वह वहां आने जाने वाले हर आदमी पर नजर रख सकती थी दूसरा जब भी पुलिस विकास को वहां से पकडती तो उसकी तस्वीरें भी उसके पास होती जिससे पुलिस विकास का एनकाउंटर न कर सके।
रिचा ने इसके पहले दो बार विकास को इस तरकीब से बचाया भी है। इसके पूर्व साल 2017 में जब लखनऊ एसटीएफ ने विकास को पकड़ा तो विकास की पत्नी ने उसकी वीडियो क्लिप मीडिया में वायरल कर दिया। जिससे विकास की गिरफ्तारी सब के संज्ञान में आ जाए और पुलिस उसका एनकाउंटर न कर सके।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ रिचा विकास की गिरफ्तारी के वीडियो उसके सैकड़ों गुर्गों के पास भेज देती थी जो एक साथ सोशल मीडिया पर ये वीडियो व फोटो वायरल कर देते थे ।ये सब पुलिस पर दबाव बनाने के लिए किया जाता था।
सूत्रों की मानें तो पुलिस टीम के हाथ विकास की पत्नी रिचा का एक मोबाइल लगा है। इस मोबाइल से पुलिस को कई अहम जानकारियां भी मिली हैं। अब पुलिस को रिचा की तलाश है उसके पकड़े जाने के बाद इस केस की तमाम हकीकत सामने आ सकेगी।
रिचा के बारे में ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह किसी जमाने में कानपुर पुलिस की नाक में दम करने वाले शातिर बदमाश राजू खुल्लर की बहन सोनू है। विकास दुबे से शादी करने के बाद उसने अपना नाम बदल कर रिचा कर लिया और लखनऊ में रहने लगी। हांलाकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
पुलिस ने विकास के साले व शातिर बदमाश राजू खुल्लर को भी मध्य प्रदेश के शहडोल से गिरफ्तार किया है। उसके साथ उसका एक साथी भी पकड़ा गया है। माना जा रहा है कि राजू से रिचा व विकास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं।