- Home
- States
- Uttar Pradesh
- आखिर क्यों इस शख्स को बार-बार काट रही नागिन, 7 महीने पहले किए एक कांड की वजह से दहशत में जी रहा पूरा परिवार
आखिर क्यों इस शख्स को बार-बार काट रही नागिन, 7 महीने पहले किए एक कांड की वजह से दहशत में जी रहा पूरा परिवार
- FB
- TW
- Linkdin
ये मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की स्वार तहसील के अंतर्गत आने वाले मिर्जापुर गांव का है। दरअसल इस गांव में रहने वाला एहसान उर्फ बब्लू एक कृषि फार्म पर नौकरी करता था। कुछ महीनों पहले खेत में काम करने के दौरान उसका सामना एक नाग-नागिन के जोड़े से हुआ। एहसान के मुताबिक, उसने लाठी से इनमें से एक को मार कर जमीन में गाड़ दिया था, जबकि दूसरा वहां से भाग गया था।
इसके बाद एहसान इस घटना को भूल चुका था। कुछ दिनों बाद जब वह रात में खेत पर काम कर रहा था तो एक सांप ने उसे डस लिया। रात के अंधेरे में वो यह नहीं देख पाया कि वह कौन-सा सांप था। हालांकि, इलाज के बाद वो बच गया। कुछ दिन बाद एक नागिन ने एहसान पर एक बार फिर हमला किया, लेकिन इस बार भी वो बच गया।
एहसान के मुताबिक, जबसे उसने उन दो सांपों में से एक को मारा है, जब से वो नागिन उसे अब तक 7 बार डस चुकी है। हालांकि, भगवान की कृपा से उसे अब तक कुछ नहीं हुआ। लेकिन एहसान खुद पर हो रहे इस हमले से अब बेहद डरा हुआ है। एहसान के साथ हो रहे इस डरावनी घटना से न सिर्फ वो बल्कि गांव वाले भी बुरी तरह डरे-सहमे हैं।
एहसान का कहना है कि उस नागिन को मारने के लिए मैंने उस पर कई बार लाठी से हमला भी किया, लेकिन वो हर बार बचकर भागने में काययाब हो जाती है। नागिन के बार-बार हमले से एहसान और उसका पूरा परिवार डर के साये में जी रहा है। एहसान को लगता है कि वो नागिन अब कभी भी उसका खेल खत्म कर देगी। बता दें कि नागिन और इंसान की इस जंग में अब तक दोनों ही बच रहे हैं, लेकिन नतीजा क्या होगा ये कोई नहीं जानता।
एहसान का कहना है कि वो बेहद गरीब है और किसी तरह मजदूरी कर अपने बच्चों का पेट पालता है। उसके 4 छोटे-छोटे बच्चे हैं। वो कहता है कि अगर मुझे कुछ हो गया तो मेरे बच्चों को कौन संभालेगा। बता दें कि एहसान की कहानी फिल्मों में नागिन के बदले से काफी मिलती-जुलती है। यहां तक कि इस घटना कि पूरे इलाके में काफी चर्चा है।
दूसरी ओर एहसान जिस कृषि फार्म में काम करता है, उसके मालिक का कहना है कि करीब 7 महीने पहले एक सांप ने एहसान को काटा था और वो जोड़े में था। इसने गुस्से में आकर उनमें से एक को मार दिया। उसके बाद जो सांप बच गया था, वो कभी भी आकर उसे काट लेता है। हालांकि, अस्पताल में इलाज के चलते एहसान को अब तक कुछ नहीं हुआ है।
ये भी देखें :
Nagpanchami 2022: 2 अगस्त को नागपंचमी पर गलती से भी न करें ये 4 काम, इन्हें माना जाता है अपशकुन