- Home
- States
- Uttar Pradesh
- नेशनल महिला पहलवान ने की अनोखी शादी, यश भारती और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से हैं सम्मानित
नेशनल महिला पहलवान ने की अनोखी शादी, यश भारती और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से हैं सम्मानित
बागपत (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन-3 के दौरान नेशनल पहलवान अंशु तोमर ने शादी की। शादी की तमाम रस्मों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। इतना ही नहीं, शादी की फोटो और वीडियोग्राफी के दौरान भी दूल्हा-दुल्हन मास्क पहने हुए नजर आए। बता दें कि अंशु तोमर 76 किग्रा भार में रेसलिंग करती हैं। नौ बार भारत केसरी और दो बार उत्तर प्रदेश केसरी रह चुकी है। उन्हें 2013 में यश भारती और वर्ष 2016 में रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

मलकपुर गांव के सत्यवीर सिंह की बड़ी बेटी और नेशनल पहलवान अंशु तोमर ने महराजगंज के धर्मेंद्र यादव के साथ अनोखी शादी की। दोनों ने मास्क लगाकर यह शादी की।
लॉकडाउन-3 और कोरोना के प्रकोप के कारण सरकारी निर्देशों के अनुसार शादी में केवल तीन लोग शामिल हुए। शादी की सभी रश्में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के अनुसार ही हुईं।
नेशनल पहलवान अंशु तोमर और उसके परिवार ने शादी की तमाम रस्मों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा। इतना ही नहीं, शादी की फोटो और वीडियोग्राफी के दौरान भी दूल्हा-दुल्हन मास्क पहने हुए नजर आए।
बता दें कि अंशू तोमर 76 किग्रा भार में रेसलिंग करती हैं। वर्ष 2006 में नेशनल खेला और सब-जूनियर में गोल्ड मेडल जीती थी।
एशियन चैंपियनशिप में कांस्य, वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। सीनियर में नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल भी हासिल की हैं।
अंशु नौ बार भारत केसरी और दो बार उत्तर प्रदेश केसरी रह चुकी है। उन्हें 2013 में यश भारती और वर्ष 2016 में रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
शादी के बाद महिला पहलवान अंशु तोमर ने जनता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है और ऐसी आपदा की घड़ी में लोगों को सरकार द्वारा बनाए गए नियमों-कानूनों को फॉलो किया जाए।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।