- Home
- States
- Uttar Pradesh
- कभी खाने तक के लिए नहीं थे पैसे, आज हैं सुपरस्टार, लॉकडाउन में कर रहे गरीबों की सेवा
कभी खाने तक के लिए नहीं थे पैसे, आज हैं सुपरस्टार, लॉकडाउन में कर रहे गरीबों की सेवा
जौनपुर (Uttar Pradesh) । गोरखपुर सांसद और भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन लॉक डाउन में दौरान लोगों को हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं। उनकी मां जड़ावती देवी बिसुईं गांव में राशन बांटने में जुटी हुई हैं। वहीं, सांसद का दावा है कि उनके संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में 20 हजार किलोग्राम राशन बांटा जा चुका है। यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। इसके पहले आवश्यकता पड़ने पर अपनी पूरी निधि देने कहा है। बता दें कि एक वक्त ऐसा भी था, जब उनके रवि किशन के परिवार के पास खाने तक के पैसे नहीं थे। एक इंटरव्यू में खुद उन्होंने बताया था कि 1990 में जब गांव छोड़कर वो मुंबई आ गए थे तब उनके पास न खाने के लिए पैसे थे और न सिर छुपाने के लिए कोई ठिकाना। दो वक्त की रोटी के लिए मैं रोज काम काम ढूंढता था। काम मिल जाता तो भर पेट खाता, नहीं तो भूखे पेट ही रात बितानी पड़ती थी। लेकिन, आज वो गरीबों के मसीहा बने हैं।
110

सांसद रवि किशन का पूरा नाम रवि किशन शुक्ला है। 17 जुलाई, 1969 को बिसुईं गांव में जन्मे रवि की पत्नी का नाम प्रीति है। उनके चार बच्चे हैं। तीन बेटियां (रेवा, तनिष्क, और इशिता) व एक बेटा सक्षम है।
210
रवि किशन के गांव में कभी-कभी रामलीला में सीता का रोल करते थे, जो उनके पिताजी को पसंद नहीं था। वे नहीं चाहते थे कि बेटा पढ़ने-लिखने की जगह नाटक में एक्टिंग करें।
310
रवि के पिताजी को लगता था कि बेटा नालायक हो गया है। यह जीवन में कुछ नहीं कर पाएगा। खानदान का नाम खराब करेगा। इससे नाराज अक्सर रवि किशन की पिटाई कर देते थे। एक दिन गुस्से में उन्होंने खूब पीटा था।
410
रवि किशन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मां जड़ावती देवी ने मुझे बचाने की कोशिश की, लेकिन पिताजी मानने को तैयार न थे। इसके बाद मां ने कहा कि बेटा जान बचाकर यहां से भाग जाओ। मां की बात मान मैंने घर छोड़ दिया और मुंबई पहुंच गया।
510
भोजपुरी, बॉलीवुड स्टार व गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन लॉकडाउन के दौरान लोगों को हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने ने बताया कि 600 फिल्म कर चुका हूं। लेकिन, ऐसा अजीबोगरीब समय कभी नहीं देखा।
610
सांसद रवि किशन ने बताया कि एक ओर सार्वजनिक जीवन में रहने के बावजूद कोरोना की लक्ष्मण रेखा पालन करने की बाध्यता है। इसके चलते उन्हीं से नहीं मिल सकते, जिनकी वजह से हमारा वजूद है। दूसरे राजनीतिक व्यस्तता के चलते जिस परिवार को समय देना मुश्किल था, उनके साथ अब अच्छा समय बीत रहा है।
710
रवि किशन ने कहा कि पत्नी प्रीति, बेटी रीवा, तनिष्का, ईशिता और बेटे सक्षम के साथ समाज सेवा में लगा हूं। मुंबई में भी जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया जा रहा है। संसदीय क्षेत्र गोरखपुर के पांच विधानसभा क्षेत्रों में मदद की विशेष मुहिम चल रही है। अब तक 20 हजार किलोग्राम राशन बांटा जा चुका है। यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
810
सुपर स्टार या फिर कहे कलाकार होने का फायदा भी मिलता है। फेसबुक और ट्विटर के जरिए तमाम लोगों तक मदद पहुंचा रहा हूं। दो मोबाइल दिनभर घनघनाते रहते हैं। रोजाना सुबह भाजपा के मंडल अध्यक्षों से बात होती है।
910
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भाजपा नेताओं से बात करते हैं। क्षेत्रीय, महानगर और जिला इकाई के पदाधिकारियों के साथ मिलकर जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा रही है
1010
रवि किशन ने कहा कि कोशिश यही है कि कोरोना संकट के इस दौर में कोई भूखा न रहने पाए। बचपन में दुख सहा है, इसलिए राशन का महत्व समझता हूं। सामाजिक दूरी का पालन करना है, इसलिए संवेदनशीलता से सेवा में लगा हूं। मां जड़ावती देवी गांव यानि जौनपुर में राशन बांटने में जुटी हुई हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।
Latest Videos