- Home
- States
- Uttar Pradesh
- प्रोग्राम में सोनाक्षी सिन्हा को बुलाने के लिए खर्च किए थे 30 लाख, नहीं आई तो दर्ज करवाया मुकदमा, अब...
प्रोग्राम में सोनाक्षी सिन्हा को बुलाने के लिए खर्च किए थे 30 लाख, नहीं आई तो दर्ज करवाया मुकदमा, अब...
मुरादाबाद(Uttar Pradesh). मुकदमा दर्ज होने के पंद्रह माह बाद भी फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से परेशान शख्स ने विरोध का नया तरीका निकाला है। इस शख्स ने धमकी दिया है कि जब तक सोनाक्षी व अन्य लोगों के खिलाफ कारवाई नही होगी तब तक वह रोज पीएम,सीएम व आलाधिकारियों को कार्रवाई की मांग को लेकर ट्वीट करेगा। पुलिस ने 15 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक मामले में चार्जशीट तक दाखिल नही की है। पीड़ित व्यक्ति अब रोज जिला पुलिस द्वारा बरती जा रही लापरवाही ट्वीट के माध्यम से उजागर करेगा।
- FB
- TW
- Linkdin
मुरादाबाद के कटघर के शिवपुरी कालोनी निवासी प्रमोद शर्मा ने पंद्रह माह पूर्व दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इसके लिए टेलेंट फुलऑन और एक्सीड एंटरटेनमेंट कंपनी के माध्यम से फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा से परफार्मेंस के लिए करार हुआ था। कार्यक्रम के लिए अलग-अलग किस्त में 29.92 लाख रुपये का भुगतान दिया।
तय तारीख में सुबह फोन कर प्लेन का टिकट कराया था। इसके बाद भी सोनाक्षी सिन्हा प्रोग्राम में नहीं आईं थीं। इसके बाद प्रमोद शर्मा द्वारा कटघर थाने में सोनाक्षी सिन्हा और टेलेंट फुलऑन व एक्सीड एंटरटेनमेंट कंपनी के पांच लोगों पर धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज होने के 15 महीने बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नही की है। और तो और अभी तक पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट तक दाखिल नही किया है। रोजाना पुलिस अधिकारियों का चक्कर लगाकर थक चुके कार्यक्रम के आर्गनाइजर प्रमोद शर्मा ने आलाधिकारियों से कई बार गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। इस मामले में सोनाक्षी सिन्हा अपना बयान दर्ज करवा चुकी हैं।
पीड़ित प्रमोद शर्मा ने अनुसार इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 600 लोगों ने एडवांस भुगतान कर टिकट बुक कर लिया था। लेकिन सोनाक्षी सिन्हा के न आने से उनका परफार्मेंस नही हो सका। जिसके बाद से सभी लोग अपना पैसा वापस मांग रहे हैं। वह लगातार फोन पर प्रमोद से अपना पैसा मांगते हैं। प्रमोद ने इसकी जानकारी भी पुलिस को दी थी। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस इस मामले में चुप्पी साध रखी है।
प्रमोद का कहना है कि वह अधिकारियों के चक्कर लगाते थक चुका है । कहीं से कोई राहत नहीं मिलने पर अब कार्रवाई के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी हितेंश अवस्थी व एडीजी अविनाश चंद्र को हर रोज फेसबुक और ट्वीट कर कार्रवाई की मांग करेंगा।
वहीं मामले में सीओ कटघर पूनम सिरोही ने बताया कि लॉक डाउन के चलते कुछ देरी हुई है। जल्द ही अधिकारियों के निर्देश पर केस में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।