अब ATM चलकर आएगा आपके घर, बस भेजें 1 मैसेज, मशीन खुद देने आएगी पैसा
लखनऊ (Uttar Pradesh) । भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सेवा की शुरुआत की है। जिससे अब आप सिर्फ एक व्हाट्सएप मैसेज की मदद से एटीएम मशीन अपने घर बुला सकते हैं। एसबीआई ने इस नई सेवा की शुरुआत लखनऊ में शुरू कर दी है।

भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया ने अब अपने मोबाइल एटीएम मशीनों को घर-घर ले जाने का फैसला किया है। इसके लिए एसबीआई ने 'आपकी मांग पर, एटीएम आपके द्वार पर' सेवा की शुरुआत की है।
भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया ने ग्राहकों से कहा है कि आप सिर्फ हमें एक व्हाट्सएप कीजिए और हम एटीएम मशीन आपके घर के सामने लेकर आ जाएंगे।
भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया प्रशासन ने ग्राहकों से कहा है कि आप मोबाइल एटीएम घर बुलाने के लिए बैंक को फोन भी कर सकते हैं।
एसबीआई मिनिमम बैलेंस और एसएमएस चार्जेज ग्राहकों से नहीं लेगा। बैंक ने अब ये शुल्क माफ कर दिया है। हाल ही में SBI ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है।
बताते चले कि एसबीआई के 44 करोड़ से अधिक बचत खाताधारकों ये सुविधा मिलेगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।