- Home
- States
- Uttar Pradesh
- कोरोना काल में पहली बार वाराणसी आए हैं पीएम मोदी, जानिए, 23 वां दौरा क्यों है खास
कोरोना काल में पहली बार वाराणसी आए हैं पीएम मोदी, जानिए, 23 वां दौरा क्यों है खास
| Published : Nov 30 2020, 11:23 AM IST / Updated: Nov 30 2020, 05:31 PM IST
कोरोना काल में पहली बार वाराणसी आए हैं पीएम मोदी, जानिए, 23 वां दौरा क्यों है खास
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी कॉरिडोर पहुंचे। यहां हो रहे निर्माण को एक फिल्म के जरिए पीएम को दिखाया गया। जो, अगले साल तक यह बनकर तैयार हो जाएगा। बता दें कि इस कॉरिडोर का शिलान्यास भी पीएम मोदी ने ही किया था।
28
काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
38
इसी क्रूज से जल मार्ग से घाट तक पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी।
48
सड़क पर पीएम नरेंद्र मोदी की कट आउट लेकर जाता समर्थक।
58
पीएम नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग से खजुरी गए। जहां प्रयागराज-वाराणसी 6 लेन हाईवे का लोकार्पण किए।
68
आज खजुरी में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की 2447 करोड़ रुपए की राजातालाब-हंडिया सिक्सलेन परियोजना का लोकार्पण किए। यहां 5000 भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा को भी संबोधित भी किए।
78
सड़क किनारे लगाए गए हैं कुछ तरह के होर्डिंग।
88