- Home
- States
- Uttar Pradesh
- सिंगर कनिका कपूर के घर पहुंची पुलिस, तामील कराई नोटिस, 30 अप्रैल को थाने किया तलब
सिंगर कनिका कपूर के घर पहुंची पुलिस, तामील कराई नोटिस, 30 अप्रैल को थाने किया तलब
- FB
- TW
- Linkdin
आज सरोजनी नगर पुलिस महानगर स्थित कनिका के आवास पहुंची। जहां उन्हें नोटिस तामील कराई गई। कनिका ने खुद नोटिस हासिल की है। पुलिस ने गायिका को 30 अप्रैल की सुबह 11 बजे सरोजनीनगर पुलिस स्टेशन तलब किया है।
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह इस समय अपने लखनऊ वाले घर में हैं और अपने माता-पिता के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं।
कनिका ने इंस्टाग्राम लिखा, मुझे पता है कि मेरे बारें में कई तरह की कहानियां बनाई गई हैं। कुछ तो इस वजह से ज्यादा बढ़ी क्योंकि मैं अब तक चुप रही। बताना चाहूंगी कि मैं इसलिए चुप थी क्योंकि मैं गलत थी। मुझे पता था लोगों को गलत जानकारी दी गई। मैं बस इंतजार कर रही थी कि लोग खुद सच को समझें।
कनिका ने लिखा, मैं अपने परिवार, दोस्त व प्रशंसकों को बहुत धन्यवाद कहती हूं जिन्होंने ऐसे वक्त में मुझे समझा। लेकिन अब मैं आपको सही बातें बताना चाहूंगी। जब 10 मार्च को मैं लंदन से मुंबई आई थी, तब एयरपोर्ट पर जांच भी कराई थी। उस समय क्वारैंटाइन में रहने के संबंध में कोई एडवायजरी नहीं दी गई थी।
कनिका ने कहा, मैं जब मुंबई से लखनऊ आई तब भी कोरोना का कोई लक्षण नहीं था। न ही एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गई। उस समय स्वास्थ्य की कोई समस्या नहीं थी, इसलिए कुछ कार्यक्रमों में गई थी।
कनिका ने यह सफाई भी दी, मैंने खुद कोई पार्टी आयोजित नहीं की। 17 मार्च को जब कुछ समस्या लगी, तब खुद से कोरोना वायरस टेस्ट कराने को कहा था। टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 20 मार्च को अस्पताल चली गई।
बता दें कि कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से वापस आईं थीं, जिसके बाद 20 मार्च को उन्होंने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सार्वजनिक की थी। इसके बाद उनपर इस खबर छुपाने और लापरवाही बरतने के आरोप लगने लगे थे।
सिंगर कनिका कपूर का कहना है कि जब वह भारत वापस आईं थीं, तो देश में सेल्फ आइसोलेशन जैसी कोई व्यवस्था लागू नहीं की गई थी। इसके बाद लगातार चार कोरोना टेस्ट में वो संक्रमण से पॉजिटिव पाई गई थीं।
बात दें कि बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कई हाईप्रोफाइल लोगों के संपर्क में आने की बात कही गई थी। इसके बाद खलबली सी मच गई थी. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।