- Home
- States
- Uttar Pradesh
- 14 बारातियों की मौत पर बोले परिजन-ट्रक में ब्रेक लगाने से हुआ हादसा, CM योगी ने 2-2 लाख देने का किया ऐलान
14 बारातियों की मौत पर बोले परिजन-ट्रक में ब्रेक लगाने से हुआ हादसा, CM योगी ने 2-2 लाख देने का किया ऐलान
- FB
- TW
- Linkdin
हादसे के बाद कहा जा रहा था कि चालक को नींद की झपकी आने पर एक्सीडेंट हुआ। वहीं, मृत बारातियों के परिजनों का आरोप है कि अचानक ट्रक चालक ने ब्रेक मार दिया, जिससे गति अधिक होने के कारण बोलेरो ट्रक में जा घुसी।
बता दें कि बीती देर रात बारातियों से भरी बोलेरो सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टकरा गई थी। इस हादसे में बोलेरो सवार 14 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी लोग कुंडा के जिगरापुर चौसा के रहने वाले सुनील यादव की शादी में शामिल होने के बाद नबाबगंज के शेखपुर गांव से लौटे थे कि कुछ ही किलो मीटर दूर देशराज इनारा के पास यह हादसा हुआ।
मरने वालों में मासूम बच्चे सहित 6 किशोर और चार सगे भाई भी शामिल हैं। वहीं, पुलिस को शव निकालने के लिए गैस कटर का प्रयोग करना पड़ा था, जिसके बाद 2 घंटे बाद किसी तरह सभी शवों को बाहर निकाला जा सका था।
बारात छोड़कर परिजन अस्पताल तरफ भागने लगे। शादी-समारोह में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं 12 मृतक जिगरापुर गांव के रहने वाले हैं, जबकि बोलेरो चालक समेत 2 मृतक दूसरे गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को गैस-कटर से काट कर सभी 14 लोगो के शव को बाहर निकाला था। आज सुबह से ही मृतकों के गांव में चौंसा, जिगरापुर में कोहराम मचा हुआ है।