- Home
- States
- Uttar Pradesh
- Purvanchal Expressway पर लड़ाकू विमानों ने दिखाया पराक्रम, मोदी के सामने जमीन से आसमान तक यूं गरजा राफेल
Purvanchal Expressway पर लड़ाकू विमानों ने दिखाया पराक्रम, मोदी के सामने जमीन से आसमान तक यूं गरजा राफेल
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, सबसे पहले पीएम के सामने वायुसेना के मिराज-2000 मल्टीरोल फाइटर ने एक्स्प्रेस-वे पर बनाई गई इमरजेंसी एयरस्ट्रिप पर लैंडिंग की। यहां मिराज में फ्यूल भी भरा गया। इसके बाद कमांडोज को लेकर एयरफोर्स का ट्रांसपोर्ट प्लेन AN-32 हाईवे पर उतरा।
इस एयर शो में राफेल, सुखोई और मिराज जैसे लड़ाकू विमान टच एंड गो ऑपरेशन किया। लड़ाकू विमानों ने टच एंड गो ऑपरेशन के तहत करतब दिखाया। टच एंड डाउन का मतलब होता है कि विमान उड़ते हुए आते हैं और जमीन छूते ही दोबारा उड़ जाते हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ये हवाई पट्टी 3.2 किमी लंबी बनाई गई है। जहां पर फाइटर प्लेन आपात स्थिति में लैंड कर सकते।
बता दें कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के करतब दिखाने के अलावा सेना के जवानों ने भी शौर्य का प्रदर्शन किया। आसमान में जहां फाइटर प्लेन उड़ रहे थे तो जमीन पर जवानों ने अपना करतब दिखाए।
एयरफोर्स के कमांडोज ने ऑपरेशन को अंजाम देने का शानदार नजारा पेश किया। इस एयर शो में सुखोई, मिराज, राफेल, एएन 32, सूर्यकिरण जैसे प्लेन शामिल रहे। एक्सप्रेसवे की एयर स्ट्रिप पर भारतीय वायुसेना का विमान एएन 32 मालवाहक विमान उतरा। ये युद्ध के समय सेना के जवानों को खाद्य और रसद सामग्री पहुंचाने का काम करता है।
बता दें कि यह UP का तीसरा रनवे वाला एक्सप्रेस-वे है, जहां लड़ाकू विमान लैंडिंग और टेक ऑफ कर सकेंगे। इससे पहले आगरा एक्सप्रेस-वे पर मिराज 2000, जगुआर, सुखोई-30 और सुपर हरक्युलिस जैसे जहाज सफलता पूर्वक उतार चुके हैं।