- Home
- States
- Uttar Pradesh
- मंदिर निर्माण की खुदाई में मिले दुर्लभ शिवलिंग-नक्काशीदार खंभे, राम की अयोध्या में फिर मिला सबूत; PHOTOS
मंदिर निर्माण की खुदाई में मिले दुर्लभ शिवलिंग-नक्काशीदार खंभे, राम की अयोध्या में फिर मिला सबूत; PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
मंदिर निर्माण के लिए जमीन समतल करने के दौरान यहां पर देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां, पुष्प कलश और नक्काशीदार खंबो के अवशेष मिले हैं। खुदाई के दौरान रेड सैंड स्टोन और ब्लैक सैंड स्टोन के प्राचीन खंबे निकले हैं। 5 फीट का नक्काशीदार शिवलिंग भी मिला है।
अब तक जहां-जहां खुदाई हुई है, वहां से और आसपास की जगहों से बड़ी तादाद में देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां, पुष्प कलश, कलाकृतियां निकली हैं। अब तक ब्लैक टच स्टोन के सात खंबे, छह रेडसैंड स्टोन के खंबे, पांच फुट के नक्काशीनुमा शिवलिंग और मेहराब के पत्थर मिले हैं।
माना जा रहा है कि विक्रमादित्य ने दो हजार वर्ष पूर्व जिस मंदिर का निर्माण कराया था, वह कसौटी के ऐसे ही स्तंभों पर टिका था। मंदिर निर्माण के लिए गठित श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से पुरावशेष मिलने की जानकारी तो विस्तार से दी गई है, मगर प्राप्त पुरावशेष के बारे में कुछ कहने से इन्कार किया गया है।
निर्माण कार्य के दौरान कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। काम के दौरान मास्क लगाना और सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है।
परिसर की पटाई और दर्शन मार्ग में लगे एंगल और बैरिकेडिंग को हटाने में तीन जेसीबी, एक क्रेन और 10 मजदूर लगाए गए हैं। इसके बाद यहां मंदिर के लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा।
अयोध्या में 67 एकड़ जमीन पर राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो गया है। राम जन्मभूमि परिसर में 11 मई से जमीन को समतल करने और बैरीकेडिंग हटाने का काम किया जा रहा है।
इन पुरातात्विक वस्तुओं को ट्रस्ट द्वारा संरक्षित किए जाने की भी योजना बन रही है।
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि चरणबद्ध तरीके से काम को अंजाम दिया जा रहा है। ट्रस्ट की अगली बैठक व भूमि पूजन का निर्णय देश की परिस्थिति पर निर्भर करता है।
राम मंदिर निर्माण के लिए पहले से ही ईट की व्यवस्था की गई है।
बता दें कि अयोध्या में 67 एकड़ जमीन पर राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो गया है। इसके लिए मंदिर का मॉडल तय किया गया है।