- Home
- States
- Uttar Pradesh
- लड़की ने लिखा, सर पास कर देना नहीं तो टूट जाएगी शादी, साइंस की कॉपियों में निकले 100-200 और 500 के नोट
लड़की ने लिखा, सर पास कर देना नहीं तो टूट जाएगी शादी, साइंस की कॉपियों में निकले 100-200 और 500 के नोट
लखनऊ (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन के बीच यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के हुई परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन जारी है। आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद जिले के मूल्यांकन केंद्रों से अजब-गजब बातें लिखे हुए हैं। यही नहीं, साइंस की कॉपियों में तो एटीएम की तरह 100 और 200 और 500 की नोट निकल रहे हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड की कॉपियों में पैसे रखकर पास करने के लिए टीचरों से अजीब-अजीब तरह की गुहार लगा रहे हैं। आगरा में एक उत्तर पुस्तिका में एक छात्रा ने लिखा है कि सर पास कर देना नहीं तो मंगेतर रिश्ता तोड़ देगा। फिरोजाबाद में एक छात्र ने उत्तर पुस्तिका में हनुमान चालीसा और विज्ञान चालीसा लिख दिया है। जिसे लेकर कापी जांचने वाले शिक्षक भी हैरान हैं।

आगरा के एक मूल्यांकन केंद्र पर हाईस्कूल विज्ञान विषय की कापी में 50, 100 और 200 रुपये निकले है। जीजीआईसी नैनाना जाट आगरा की शिक्षिका को दो-तीन कापियों में रुपये मिले हैं।
आगरा के कई परीक्षा केंद्रों पर कापियों में रुपये निकले की बात सामने आई है। परीक्षार्थियों ने पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में अपनी मिन्नतें लिखी हैं और टीचर से पास करने की गुहार गलाई है।
एक अन्य केंद्र पर इंटरमीडिएट की कापियों में 100 और 500 रुपये निकले हैं। परीक्षकों का कहना है कि कई परीक्षार्थियों ने कापी में उत्तर लिखने के बजाय प्रश्नों को ही लिख दिया है।
हाईस्कूल हिंदी विषय के एक प्रश्न में परीक्षार्थियों से कंठस्थ श्लोक लिखने के लिए कहा गया था। एक परीक्षार्थी ने श्लोक की जगह लिखा कि अगर धीरे चलो, वह तुम्हें छू लेगी, दौड़ों जो छूट जाएगी नदी, अगर ले लो साथ में वह चलती चली जाएगी..।
आगरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद में बोर्ड परीक्षा परीक्षा के मूल्यांकन के दौरान कई उत्तर पुस्तिकाओं में यह अजब-गजब गुहारें लिखी मिलीं, जिन्हें पढ़कर शिक्षकों के भी सिर चकरा गए।
एक छात्रा ने लिखा है कि सर पास कर देना नहीं तो मंगेतर रिश्ता तोड़ देगा, वहीं फिरोजाबाद में एक छात्र ने उत्तर पुस्तिका में हनुमान चालीसा और विज्ञान चालीसा लिख दिया है।