अधूरा ही रह गया ऋषि कपूर का ये सपना
वाराणसी (Uttar Pradesh) । अभिनेता ऋषि कपूर का आज निधन हो गया। लेकिन, फिल्म जगत के इस स्टॉर का एक सपना अधूरा रह गया। जी हां वो वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन और अस्सी घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल होना चाहते थे, किंतु नहीं आ पहुंच सके। हालांकि फिल्म बृह्मास्त्र की शूटिंग के लिए 2019 में वाराणसी आए रणबीर कपूर ने उन्हें वीडियो कॉल से काशी विश्वनाथ धाम का नजारा दिखाया था। साथ ही उन्होंने गंगा घाट और आरती के दर्शन भी कराए थे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
फिल्म मुल्क की शूटिंग के लिए जब अभिनेता ऋषि कपूर का चयन किया गया। खबर थी कि इस फिल्म की शूटिंग काशी (वाराणसी) में होगी, जिसके बाद ऋषि कपूर ने कहा था कि मेरे लिए यह सौभाग्य है कि मुझे काशी आने का मौका मिलेगा।
ऋषि कपूर ने उस समय कहा था कि मैंने इस शहर (काशी) के बारे में बहुत सारी कहानियां सुन रखी हैं। हालांकि शूटिंग तो हुई। लेकिन, ऋषि कपूर काशी नहीं आ सके। बनारस आने की उनकी आस अधूरी ही रह गई।
बता दें कि अगस्त 2018 में रिलीज हुई फिल्म मुल्क में ऋषि कपूर ने बनारस के रहने वाले मुराद अली मोहम्मद की भूमिका निभाई थी। फिल्म की शूटिंग वाराणसी और लखनऊ में हुई थी।
फिल्म बृह्मास्त्र की शूटिंग के लिए अभिनेता रणबीर कपूर 2019 में वाराणसी आए थे। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉल करके काशी विश्वनाथ धाम का नजारा ऋषि कपूर को दिखायाद था।
फिल्म बृह्मास्त्र की शूटिंग के लिए अभिनेता रणबीर कपूर 2019 में वाराणसी आए थे। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉल करके काशी विश्वनाथ धाम का नजारा ऋषि कपूर को दिखायाद था।