- Home
- States
- Uttar Pradesh
- अफवाह उड़ी कि अमर दुबे ने बेटी से जबरन शादी कर ली, लेकिन सामने आया दुल्हन का जबरदस्त डांस
अफवाह उड़ी कि अमर दुबे ने बेटी से जबरन शादी कर ली, लेकिन सामने आया दुल्हन का जबरदस्त डांस
- FB
- TW
- Linkdin
करीब आधे घंटे तक खुशी ने डीजे पर जमकर डांस किया. साफ दिख रहा है कि वह कितनी खुश है। यही नहीं खुशी ने डांस के दौरान अपने पति अमर को भी नाचने के लिए प्रेरित किया लेकिन अमर नहीं माना। इसके बाद खुशी दूसरों के साथ नाचने लगी।
इस वीडियो में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए प्रभात मिश्रा की भी डांस करने की तस्वीरें हैं। प्रभात भी खुशी के साथ जमकर डांस कर रहा है। उसके साथ अमर के अन्य दोस्त भी डांस कर रहे हैं ।
इस मामले में पहले आरोप लगाए गए थे कि खुशी की शादी जबरन तरीके से अमर दुबे से की गई है। खुशी को उसके घर कानपुर के पनकी से अगवा कर लाया गया था। फिर विकास दुबे के घर में ही वह शादी के दिन तक बंद रखी गई। इसके बाद असलहों के दम पर खुशी का जबरन विवाह कराया गया था।
बिकरू कांड के बाद शादी के तीसरे दिन ही पुलिस ने अमर की पत्नी खुशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि अमर घर से फरार हो गया था। बाद में 8 जुलाई को हमीरपुर के मौदहा में उसे एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था।
पुलिस की कार्यशैली पर तमाम सवाल उथ रहे थे कि आखिर इस मामले में खुशी का क्या दोष था जो उसे जेल भेजा गया, जिसके बाद पुलिस ने खुशी को छोड़ने के लिए 169 की कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन अब धीरे-धीरे तमाम वीडियो और फोटो सामने आने के बाद पुलिस ने फिलहाल इस पर अपना फैसला बदल दिया है।