- Home
- States
- Uttar Pradesh
- सिर पे दुपट्टा, माथे पर काला चश्मा; गंगा आरती में कुछ यूं दिखीं सैफ अली खान की बेटी सारा
सिर पे दुपट्टा, माथे पर काला चश्मा; गंगा आरती में कुछ यूं दिखीं सैफ अली खान की बेटी सारा
| Published : Mar 04 2020, 10:42 AM IST / Updated: Mar 04 2020, 01:22 PM IST
सिर पे दुपट्टा, माथे पर काला चश्मा; गंगा आरती में कुछ यूं दिखीं सैफ अली खान की बेटी सारा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
सारा अली खान फिल्म 'लव आज कल' के बाद से ही सारा ध्यान अपनी आने वाली फिल्म 'अतरंगी रे' दे रही हैं। गंगा आरती और नौका विहार की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। सारा अली खान इन तस्वीरों में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। फिल्मों के बारे में बात करें तो उनकी हाल ही में लव आज कल 2 रिलीज हुई है।
25
फिल्म की स्टोरी लाइन और किरदारों के बारे में हालांकि अधिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, फिल्म के केंद्र में वाराणसी का काफी हिस्सा शामिल किया गया है। एक मार्च से फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग की शूटिंग शुरू हो चुकी है। कुछ खास दृश्यों को शूट करने के लिए फिल्म की यूनिट पहले से ही वाराणसी पहुंच चुकी है।
35
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सारा करीब सप्ताह भर वाराणसी में रहेंगीं। सारा अली खान के साथ साउथ के सुपरस्टार धनुष भी थे। चर्चा यह भी है कि मल्टी स्टारर इस फिल्म में सारा का डबल रोल भी है। हालांकि फिल्म के रिलीज होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
45
फिल्म यूनिट से जुडे सूत्रों के अनुसार सारा और धनुष के बाद अभिनेता अक्षय कुमार भी होंगे, जो जल्द वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान लगभग दो सप्ताह के शूट में वाराणसी के विभिन्न स्थलों पर फिल्म की शूटिंग की जाएगी। इसके लिए सेट लगाने का काम भी एक दिन पहले से शुरू किया जा चुका है।
55
निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म की शूटिंग वाराणसी के अलावा बिहार की कई लोकेशन पर होगी। रामनगर से लेकर काशी स्टेशन तक कई जगहों पर फिल्म की शूटिंग की जाएगी। शहर के अलावा चंदौली में भी फिल्म की शूटिंग की जाएगी। फिल्म की शूटिंग दो सप्ताह तक वारणसी के विभिन्न लोकेशन पर की जाएगी।