- Home
- States
- Uttar Pradesh
- सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों पर SDM ने बरसाई लाठी, एक्शन में आए CM योगी
सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों पर SDM ने बरसाई लाठी, एक्शन में आए CM योगी
- FB
- TW
- Linkdin
एसडीएम अशोक चौधरी ने गुरुवार को सोशल डिस्टेसिंग और मास्क का प्रयोग नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था। एसडीएम ने पुलिस व होमगार्ड के जवानों के साथ तहसील परिसर में नियमों का पालन न करने वालों की पिटाई की।
एसडीएम अशोक चौधरी ने तहसील में फरियाद लेकर पहुंचे लोगों पर भी लाठियां बरसाई। इससे तहसील परिसर में भगदड़ सी मच गई। इस दरम्यान बाइक सवार महिलाओं पर भी प्रशासन ने जमकर लाठी भांजी।
सड़क से गुजरते समय बाइक सवार लोगों पर लाठी बरसाई। एसडीएम की दबंगई देख सब हैरान रह गए। हाथ में डंडा लिए एसडीएम किसी को भी नहीं बख्श रहे थे। किसी की उम्र का भी उन्हें कोई ख्याल नहीं था। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
करीब आधे घंटे तक एसडीएम ने तहसील परिसर व तहसील गेट से लेकर चैकिया मोड़ तक कार्रवाई की। जिसे देख लोगों ने ऐसे अधिकारी को तालीबानी अधिकारी की संज्ञा दी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया। डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने एसडीएम अशोक चौधरी को वहां से हटा दिया है। उनकी जगह डिप्टी कलेक्टर सन्त कुमार को एसडीएम बेल्थरारोड की जिम्मेदारी दी गई है।