- Home
- States
- Uttar Pradesh
- भगवान के दर्शन कर जा रहे थे घर, तभी 'यमराज' बनकर घुमा टैंकर,एक ही झटके में खत्म हुआ पूरा परिवार,देखिए तस्वीरें
भगवान के दर्शन कर जा रहे थे घर, तभी 'यमराज' बनकर घुमा टैंकर,एक ही झटके में खत्म हुआ पूरा परिवार,देखिए तस्वीरें
मथुरा ( Uttar Pradesh) । यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे की जांच में पुलिस जुटी हुई है। दरअसल, मंगलवार देर रात 12 बजे अनियंत्रित होकर टैंकर कार को ही रौंद दिया था, जिससे नोएडा जा रहे हरियाणा के जींद निवासी सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इनमें चार लोग एक ही परिवार के थे। वहीं, शुरूआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि टैंकर का टायर फट गया था, जिससे गति अधिक होने के कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और इतना बढ़ा हादसा हुआ।
- FB
- TW
- Linkdin
वृंदावन दर्शन करके नोएडा जा रहे थे लोग
जींद शहर के मोहल्ला सफीदों निवासी मनोज अपने परिवार सहित कुल सात लोगों के साथ देर रात वृंदावन दर्शन करके मथुरा से नोएडा अपनी इनोवा कार से जा रहे थे। वह यमुना एक्सप्रेस वे पर नौहझील थाना क्षेत्र स्थित माइलस्टोन 61 के पास पहुंचे।
ऐसे हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यमुना एक्सप्रेस वे टायर फटने से अनियंत्रित होकर गलत दिशा में पहुंचे टैंकर ने इनोवा को रौंदते हुए पलट गया।। इस हादसे में मनोज ( 45) उनकी पत्नी बबीता (40 ) बेटा अभय (18) और हेमंत (16 ) की मौत हो गई।
रिश्तेदार और चालक की भी मौत
बता दें कि इसी कार में मनोज के मोहल्ले में ही रहने वाले मनोज के रिश्तेदार कन्नू (10) और उनकी बहन हिमाद्री (14) के साथ ही इनोवा चालक राकेश सिंह की भी मौके पर ही मौत हो गई।
यमुना एक्सप्रेस वे पर प्रभावित हुआ आवागमन
हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर काफी देर तक आवागमन प्रभावित रहा। पुलिस ने किसी तरह कार से शवों को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने जताई ये संभावना
एसपी देहात श्रीश चंद्र ने के मुताबिक लग रहा है टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर गलत दिशा में आ गया और इनोवा को रौंद दिया। पुलिस ने वहीं, डीएम नवनीत चहल और एसएसपी डा गौरव ग्रोवर भी घटना स्थल का दौरा किए।
हादसे के बाद घटना स्थल पर जुटी लोगों की भीड़।