- Home
- States
- Uttar Pradesh
- नशे के लिए पैसा नहीं मिला तो मां को कुल्हाड़ी से काटकर घर में ही गाड़ दी लाश, ऐसे खुला राज
नशे के लिए पैसा नहीं मिला तो मां को कुल्हाड़ी से काटकर घर में ही गाड़ दी लाश, ऐसे खुला राज
जौनपुर (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन में नशे के लिए कलयुगी बेटे ने सारी हदें पार कर दी। जिस मां ने नौ माह तक अपनी कोख में रखा और सालों तक उसकी सेवा कर बड़ा किया उसी की हत्या कर दी। इंसानियत और मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने के बाद उसने अपने गुनाहों पर पर्दा डालने की भी भरपूर कोशिश की। इसके लिए मां की लाश को कमरे में ही गाड़ दिया। लेकिन, चार दिन बाद उसकी एक गलती से गुनाहों का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने लोगों के सामने उसी की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया। यह घटना नेवढिया थाना क्षेत्र के मधुपुर वृंदावन गांव की है।

नेवढिया थाना क्षेत्र के मधुपुर वृंदावन निवासी लाल चंद्रपाल (37) वर्ष ने 18 अप्रैल की रात अपनी मां से नशे के लिए पैसा मांगा। मना करने पर आग बबूला हो गया।
आरोप है कि उसने अपनी मां बागेश्वरी देवी पत्नी रामदेव (70) के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद फरार हो गया। हालांकि लोगों को शक न हो के कारण वापस आ गया।
मां की हत्या करने के बाद शव को अपने कमरे के अंदर ही गड्ढा खोदकर दफना दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गया।
आसपास के लोग चार दिन तक महिला और उसके बेटे को न देख परेशान थे। वहीं, आज दुर्गंध होने पर आसपास के लोगों को शक हुआ तो वे पुलिस को सूचना दिए।
गांव के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लालचंद्रपाल को हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा जुर्म कबूल दिया।
बेटे ने घटनास्थल पर ले जाकर जहां उसने शव को दफनाया था खोदकर बाहर निकाला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।