- Home
- States
- Uttar Pradesh
- ट्यूशन पढ़ाया, कास्मेटिक का किया व्यवसाय, अब यूपी के आदेश गुप्ता बने दिल्ली BJP के प्रदेश अध्यक्ष
ट्यूशन पढ़ाया, कास्मेटिक का किया व्यवसाय, अब यूपी के आदेश गुप्ता बने दिल्ली BJP के प्रदेश अध्यक्ष
लखनऊ(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कस्बे के मूल निवासी आदेश गुप्ता को भाजपा ने दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। कभी कन्नौज स्थित अपने घर के आस-पास के इलाके में ट्यूशन पढ़ाकर गुजारा करने वाले आदेश गुप्ता को भाजपा ने दिल्ली की कमान सौंप कर बड़ा भरोसा जताया है। अभी तक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे मनोज तिवारी को उनके पद से हटाते हुए आदेश गुप्ता को कमान सौंपी गई है। आदेश गुप्ता ने यूपी के छोटे से शहर कन्नौज से राजनीति की इस बुलंदी का सफर कैसे तय किया आइये जानते हैं।

यूपी के कन्नौज जिले के आदेश 1994 में नौकरी की तलाश में दिल्ली आए थे। काफी मशक्कत के बाद जब नौकरी नहीं मिली तो ट्यूशन पढ़ाने लगे। दो साल तक ट्यूशन पढ़ाने के बाद अपना व्यवसाय करने की ठानी। कॉस्मेटिक उत्पाद की ट्रेडिंग का काम शुरू किया, लेकिन उसमें वह कामयाब नही हुए।
कास्मेटिक के बिजनेस में नाकामयाब होने के बाद वह फिर से टयूशन पढ़ाने लगे। इसी दौरान उन्होंने सीपीडब्ल्यूडी में कॉन्ट्रेक्टर के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया। इस काम में उन्हें खूब तरक्की मिली । उन्होंने दिल्ली में अपना घर भी खरीद लिया। छात्र राजनीति में रुझान होने के कारण युवा मोर्चा में भी सक्रिय रहे।
आदेश गुप्ता ने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्विवद्यालय कानपुर से बीएससी किया है । छात्र जीवन में ही आदेश गुप्ता विद्यार्थी परिषद के संपर्क में आ गए और यहां वे जिला प्रमुख से लेकर प्रदेश सहमंत्री तक रहे। इसके बाद भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री रहे। भाजपा में भी वे लंबे समय से कार्यरत हैं। कन्नौज से दिल्ली आकर भी वे भाजपा की राजनीति करते रहे।
वेस्ट पटेलनगर से पार्षद रहे आदेश गुप्ता इससे पहले भाजपा, युवा मोर्चा और विद्यार्थी परिषद में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके हैं। कन्नौज के गुरसहायगंज निवासी शंभूदयाल गुप्ता के यहां 1969 में आदेश गुप्ता का जन्म हुआ। उनकी पढ़ाई लिखाई स्थानीय स्कूल में हुई।
शुरू से ही भाजपा में सक्रिय रहने के चलते 2017 में पटेल नगर से एमसीडी चुनाव का टिकट मिला और चुनाव जीत गए फिर नार्थ दिल्ली के निर्विरोध मेयर चुने गए।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।