- Home
- States
- Uttar Pradesh
- ट्यूशन पढ़ाया, कास्मेटिक का किया व्यवसाय, अब यूपी के आदेश गुप्ता बने दिल्ली BJP के प्रदेश अध्यक्ष
ट्यूशन पढ़ाया, कास्मेटिक का किया व्यवसाय, अब यूपी के आदेश गुप्ता बने दिल्ली BJP के प्रदेश अध्यक्ष
- FB
- TW
- Linkdin
यूपी के कन्नौज जिले के आदेश 1994 में नौकरी की तलाश में दिल्ली आए थे। काफी मशक्कत के बाद जब नौकरी नहीं मिली तो ट्यूशन पढ़ाने लगे। दो साल तक ट्यूशन पढ़ाने के बाद अपना व्यवसाय करने की ठानी। कॉस्मेटिक उत्पाद की ट्रेडिंग का काम शुरू किया, लेकिन उसमें वह कामयाब नही हुए।
कास्मेटिक के बिजनेस में नाकामयाब होने के बाद वह फिर से टयूशन पढ़ाने लगे। इसी दौरान उन्होंने सीपीडब्ल्यूडी में कॉन्ट्रेक्टर के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया। इस काम में उन्हें खूब तरक्की मिली । उन्होंने दिल्ली में अपना घर भी खरीद लिया। छात्र राजनीति में रुझान होने के कारण युवा मोर्चा में भी सक्रिय रहे।
आदेश गुप्ता ने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्विवद्यालय कानपुर से बीएससी किया है । छात्र जीवन में ही आदेश गुप्ता विद्यार्थी परिषद के संपर्क में आ गए और यहां वे जिला प्रमुख से लेकर प्रदेश सहमंत्री तक रहे। इसके बाद भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री रहे। भाजपा में भी वे लंबे समय से कार्यरत हैं। कन्नौज से दिल्ली आकर भी वे भाजपा की राजनीति करते रहे।
वेस्ट पटेलनगर से पार्षद रहे आदेश गुप्ता इससे पहले भाजपा, युवा मोर्चा और विद्यार्थी परिषद में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके हैं। कन्नौज के गुरसहायगंज निवासी शंभूदयाल गुप्ता के यहां 1969 में आदेश गुप्ता का जन्म हुआ। उनकी पढ़ाई लिखाई स्थानीय स्कूल में हुई।
शुरू से ही भाजपा में सक्रिय रहने के चलते 2017 में पटेल नगर से एमसीडी चुनाव का टिकट मिला और चुनाव जीत गए फिर नार्थ दिल्ली के निर्विरोध मेयर चुने गए।