- Home
- States
- Uttar Pradesh
- सुदीक्षा भाटी एक्सीडेंट मामला: डीएम ने कहा छेड़खानी की फैलाई जा रही अफवाह, ASP बोले- ये एक्सीडेंट है
सुदीक्षा भाटी एक्सीडेंट मामला: डीएम ने कहा छेड़खानी की फैलाई जा रही अफवाह, ASP बोले- ये एक्सीडेंट है
- FB
- TW
- Linkdin
डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि जांच में ये बात सामने आई है कि इनकी बाइक सामने से आ रही एक बाइक से टकरा गई, जिससे सुदीक्षा अपनी बाइक से नीचे गिर गई। गिरने से उनको चोटें आईं। सूचना मिलने पर पीआरवी वैन के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सीएचसी औरंगाबाद में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
रविंद्र कुमार (DM बुलंदशहर)
DM बुलंदशहर ने कहा कि नाबालिग भाई ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। उन्होंने बताया कि चाचा के द्वारा बाइक चलाने की बात गलत है। इस घटना में जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की।
अतुल कुमार श्रीवास्तव( ASP)
वहीं दूसरी ओर जिले के एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक रोड एक्सीडेंट हुआ है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि सुदीक्षा नाम की लड़की जो अपने भाई के साथ मामा के घर जा रही थी, रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया।
जब मौजूद लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि सामने से एक मोटरसाइकिल जा रही थी। उसने अचानक ब्रेक मारा और सुदीक्षा की बाइक जाकर उनकी बुलेट से टकरा गई। इससे जमीन पर गिरने से लड़की की मौत हो गई। एसपी सिटी का कहना है कि उस समय भाई ने या किसी और ने छेड़छाड़ की बात नहीं बताई थी।
डेरीस्कनर गांव के रहने वाले चाय विक्रेता जितेंद्र भाटी की बेटी सुदीक्षा भाटी ने एचसीएल फाउंडेशन के स्कूल विद्या ज्ञान से पढ़ाई की। 2018 की सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में सुदीक्षा ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए। फिर सुदीक्षा को अमेरिका के बॉबसन कॉलेज से आगे की पढ़ाई के लिए लगभग 4 करोड़ की स्कॉलरशिप मिली। बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली सुदीक्षा भाटी ने अपनी मेहनत के बलबूते पूरे देश में परिवार का नाम रोशन किया था।