- Home
- States
- Uttar Pradesh
- कुछ ऐसा है राम लला के मंदिर का मॉडल, माघ मेला में देख सकेंगे लोग; VHP ने कराया तैयार
कुछ ऐसा है राम लला के मंदिर का मॉडल, माघ मेला में देख सकेंगे लोग; VHP ने कराया तैयार
| Published : Jan 12 2020, 08:26 PM IST
कुछ ऐसा है राम लला के मंदिर का मॉडल, माघ मेला में देख सकेंगे लोग; VHP ने कराया तैयार
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
13
पिछले कई दिनों से अयोध्या में राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल का निर्माण कार्य विहिप के शिविर में चल रहा था। मॉडल में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। यह प्रस्तावित मॉडल कुंभ मेले के दौरान भी विहिप के शिविर में रखा गया था।
23
पहले अयोध्या राम मंदिर की प्रस्तावित संरचना बनाई गई थी। प्रयागराज में लगे माघ मेला के शिविर में पिछले कुछ दिनों से यह मॉडल विहिप के शिविर में तैयार किया जा रहा था। इसे विश्व हिंदू परिषद ने अथक प्रयास के बाद तैयार कराया है। इसका अनावरण विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने किया।
33
राम मंदिर के इस प्रस्तावित मॉडल को सीतापुर के कलाकार तैयार किया है, जो वहां की एक स्वयंसेवी संस्था की देखरेख में बनाया गया। खास बात यह कि यह कार्य नि:शुल्क किया जा रहा है। अब