- Home
- States
- Uttar Pradesh
- सड़क किनारे खड़ी थी DCM, चाय पी रहे थे मजदूर, काल बनकर आए चूना लदे ट्रक ने एक झटके में ले ली 24 की जान
सड़क किनारे खड़ी थी DCM, चाय पी रहे थे मजदूर, काल बनकर आए चूना लदे ट्रक ने एक झटके में ले ली 24 की जान
औरेया (Uttar Pradesh)। दिल्ली कोलकाता हाईवे पर रुके मजदूरों से भरी डीसीएम में चूना लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में अब तक 24 की मौत हो चुकी है, जबकि 22 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है। साथ ही 15 लोगों को सैफई रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब डीसीएम रोककर इसमें बैठे लोग चाय पी रहे थे। एक-एक कर चूने में दबे शवों को निकाला गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मोबाइल फोन से लोगों की पहचान की। मृतकों के झोले और सामानों को पहचान पत्र भी मिला। इससे इन लोगों के नाम और पते मिले। मरने वालों में अधिकांश बिहार,झारखंड और पश्चिम बंगाल के हैं।

यह हादसा औरैया के पास चिरूहली क्षेत्र में एक ढाबे के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रक में मजदूर सवार थे। दिल्ली से आया एक ट्रक चाय पीने के लिए ढाबे के पास रुका था। तभी, राजस्थान से आ रहे ट्रक ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा राजस्थान से आ रहे ट्रक ड्राइवर की झपकी लगने से हुआ। टक्कर के बाद दोनों ट्रक पलट गए। चूने की बोरियों में मजदूर दब गए।
घटनास्थल के आसपास के लोगों को टक्कर की तेज आवाज सुनाई दी। इसके बाद चीख पुकार ने सभी को अपनी ओर खींच लिया। लोग जब मजदूरों को निकाल रहे थे। फंसे हुए लोग अपने बचाव के लिए गुहार लगाते हुए दिखाई दिए।
घटनास्थलपर चारों ओेर खून ही खून फैला था। जैसे ही घटना की जानकारी अधिकारियों को मिली सभी मौके पर पहुंच गए। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद 22 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि 15 लोगों को सैफई रेफर किया गया है।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मोबाइल फोन से लोगों की पहचान की। मृतकों के झोले और सामानों को पहचान पत्र भी मिला। इससे इन लोगों के नाम और पते मिले। मरने वालों में अधिकांश बिहार,झारखंड और पश्चिम बंगाल के है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन कहा कि प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को सभी सुविधाएं मुहैया कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी होगी। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी डीएम, एसपी व एसएसपी को निर्देशित किया कि वे यह देखें कि कोई भी प्रवासी कामगार-श्रमिक पैदल या बाइक से यात्रा न करने पाए।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।