- Home
- States
- Uttar Pradesh
- चूने की बोरियों से एक के बाद एक निकलीं 24 'सफेद लाशें,चाय ने बचा ली कई मजदूरों की जान
चूने की बोरियों से एक के बाद एक निकलीं 24 'सफेद लाशें,चाय ने बचा ली कई मजदूरों की जान
औरेया (Uttar Pradesh)। खड़ी डीसीएम से टकराने से हुए भीषण हादसे में अब तक 24 की प्रवासी मजदूरों की मौत हो चुकी है। चश्मदीदों के मुताबिक दिल दहला देने वाला हादसा उस वक्त हुआ जब कई मजदूर डीसीएम रोककर चाय पी रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले मजदूरों की तादाद कहीं ज्यादा होती अगर वे चाय पीने के लिए उतरे न होते। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल को इस दुर्घटना के कारणों पर तत्काल एक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, जिसके लिए वे मौके पर पहुंच गए हैं। बता दें कि यह हादसा औरैया के पास चिरूहली क्षेत्र में एक ढाबे के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा ट्रक ड्राइवर की झपकी लगने से हुआ। टक्कर के बाद दोनों ट्रक पलट गए। चूने की बोरियों में मजदूर दब गए। एक-एक कर चूने में दबे शवों को निकाला गया। अधिकारियों ने मोबाइल फोन से लोगों की पहचान की। मृतकों के झोले और सामानों को पहचान पत्र भी मिला। इससे इन लोगों के नाम और पते मिले। मरने वालों में अधिकांश बिहार,झारखंड और पश्चिम बंगाल के हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब डीसीएम रोककर इसमें बैठे लोग चाय पी रहे थे। आसपास के लोगों को टक्कर की तेज आवाज सुनाई दी थी। चाय पीने वाले मजदूरों की जान बच गई, जबकि डीसीएम में बैठे लोग हादसे के शिकार हो गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। सीएम के निर्देश के बाद आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल घटना स्थल पर जांच कर रहे हैं।
घटनास्थलपर चारों ओेर खून ही खून फैला था। जैसे ही घटना की जानकारी अधिकारियों को मिली सभी मौके पर पहुंच गए। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मोबाइल फोन से लोगों की पहचान की। मृतकों के झोले और सामानों को पहचान पत्र भी मिला। इससे इन लोगों के नाम और पते मिले। मरने वालों में अधिकांश बिहार,झारखंड और पश्चिम बंगाल के है।
बता दें कि बीते दिन कहा कि प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को सभी सुविधाएं मुहैया कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी होगी। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी डीएम, एसपी व एसएसपी को निर्देशित किया कि वे यह देखें कि कोई भी प्रवासी कामगार-श्रमिक पैदल या बाइक से यात्रा न करने पाए।
हाल ही में पैदल घर जा रहे मजदूरों के साथ यूपी और बिहार में हादसा हो गया था। इसमें आठ लोगों की जान चली गई थी। पहला हादसा यूपी के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाइवे पर बुधवार रात करीब एक बजे हुआ था।
पंजाब से लौट रहे मजदूरों को एक रोडवेज बस ने कुचल दिया था। हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचर में शंकर चौक के समीप एनएच 28 पर बस व ट्रक की टक्कर में दो की मौत हो गई थी। बस मुजफ्फरपुर से प्रवासियों को लेकर कटिहार जा रही थी।
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में ट्रक पलटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि इस हादसे में 11 मजदूर घायल हो गए थे। आम से लदे ट्रक में 18 लोग सवार थे। नरसिंहपुर में पाठा गांव के पास ट्रक पलट गया और पांच लोगों की मौत हो गई थी।
यूपी सीएम योगी ने इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रमिकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।