उन्नाव रेप केस में अब पीड़िता का जबरदस्त एक्सीडेंट, यह कहीं साजिश तो नहीं
| Published : Jul 29 2019, 03:11 PM IST / Updated: Jul 29 2019, 07:03 PM IST
उन्नाव रेप केस में अब पीड़िता का जबरदस्त एक्सीडेंट, यह कहीं साजिश तो नहीं
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
कानपुर. भाजपा के पावरफुल MLA कुलदीप सेंगर पर रेप का इल्जाम लगाने वाली माखी की रहने वाली पीड़िता के घर मौत और खौफ का मिलाजुला असर दिखाई दे रहा है। 28 जुलाई को रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी रेप पीड़िता। कार में उसकी मौसी, चाची और वकील भी थे। तभी गुरबख्शगंज में एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी। हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई। जबकि वकील और वो खुद घायल है। दोनों का किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ओवरस्पीड के चलते यह हादसा हुआ। आशंका है कि जिस ट्रक ने कार को टक्कर मारी, उसकी नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ की गई थी। इसलिए मामला संदिग्ध माना जा रहा है। लिहाजा मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करके एक्सीडेंट को साजिश करार दिया है। मायावती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने पीड़िता से हॉस्पिटल में मुलाकात की।
26
लाशों पर रोने वाला कोई नहीं बचा घर में: पीड़िता के वकील अजेंद्र अवस्थी बताते हैं कि पीड़िता के माखी स्थित घर में सन्नाटा पसरा हुआ है। पीड़िता की मौसी और चाची के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोई मौजूद नहीं है। चाचा जेल में बंद हैं। हालांकि पीड़िता के परिवार में 10 साल का चचेरा भाई है, लेकिन उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है। अजेंद्र अवस्थी के मुताबिक, लखनऊ के ट्रामा सेंटर में पीड़िता और उनके सहायक वकील महेंद्र सिंह भी भर्ती हैं। पीड़िता के चाचा को मारपीट के 20 साल पुराने मामले में कुछ महीने पहले सजा सुनाई गई थी। कुछ मामलों के ट्रायल जारी हैं। अवस्थी के मुताबिक, उनकी पैरोल मांगी गई है। लिहाजा अंतिम संस्कार बुधवार को हो सकता है। कैसी सिक्योरिटी: रेप पीड़िता को सिक्योरिटी दी गई है, बावजूद उसे अकेले रायबरेली जाने दिया गया। पीड़िता की सुरक्षा में तैनात गनर सुरेश कुमार ने बताया कि पीड़िता और उसकी चाची छोटी गाड़ी का हवाल देकर उसे साथ ले जाने से रोक दिया था। उल्लेखनीय है कि पीड़िता की सुरक्षा के लिए सुरेश कुमार (गनर) के अलावा दो पुलिसकर्मी रूबी पटेल और सुनीता की ड्यूटी लगाई हुई है। वहीं पीड़िता के घर पर करीब 10 पुलिसवाले तैनात हैं।
36
जानें कहां हुआ था एक्सीडेंट: उन्नाव के एसपी माधवेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। हालांक बाद में उसे हिरासत में ले लिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टक्कर मारने वाले ट्रक की नंबर प्लेट से छेड़छाड़ की गई थी। इसलिए एक्सीडेंट एक साजिश नजर आती है। वहीं यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने मीडिया से कहा है कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है। फिर भी अगर पीड़िता का परिवार चाहेगा, तो मामला CBI को सौंप सकते हैं।
46
यह है मामला: पीड़िता ने आरोप लगाया था कि 2017 में नौकरी दिलाने के बहाने कुलदीप सेंगर ने अपने घर पर उसके साथ रेप किया था। घटना के करीब सालभर बाद अप्रैल 2018 में लड़की ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निवास के बाहर आग लगाकर जान देने की कोशिश की थी।
56
इस सब घटनाक्रम के बीच पीड़िता के पिता की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। उन्हें आर्म्स एक्ट में अरेस्ट किया गया था। आरोप है कि उन्हें सेंगर के भाई ने पीटा था। इसके बाद तो जैसे राजनीति भूचाल आ गया। था।
66
पावरफुल MLA हैं कुलदीप सेंगर: सेंगर 2002 में कांग्रेस से एमएलए बने थे। 2007 में सेंगर बीएसपी से बांगरमऊ के एमएलए बने। 2012 का विधानसभा चुनाव सपा से लड़ा और जीते। फिर 2017 में बांगरमऊ सीट पर भाजपा की तरफ से खड़े हुए और चौथी बार जीत हासिल की।