- Home
- States
- Uttar Pradesh
- देश का पहला राज्य बना यूपी, कोविड अस्पतालों में तैयार किया 1 लाख बेड, रोज हो रहा 10 हजार कोरोना टेस्ट
देश का पहला राज्य बना यूपी, कोविड अस्पतालों में तैयार किया 1 लाख बेड, रोज हो रहा 10 हजार कोरोना टेस्ट
- FB
- TW
- Linkdin
मार्च के पहले सप्ताह में प्रतिदिन 50 टेस्ट ही हो पाते थे। अभी प्रदेश में 30 लैब काम कर रही हैं, जिसमें 24 सरकारी और 6 अन्य संस्थाओं में हैं। वहीं, सीएम योगी ने निर्देश दिया कि 15 जून तक 15000 टेस्ट और जून के अंत तक 20,000 टेस्ट प्रतिदिन की क्षमता हासिल की जाए।
कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए लेवल 3 के अस्पताल हैं। इसके लिए लेवल 3 के भी 25 अस्पताल तैयार किए गए हैं। कोरोना के सामान्य मरीजों के लिए लेवल - 1 और लेवल - 2 के अस्पताल हैं।
मार्च के पहले सप्ताह में प्रतिदिन 50 टेस्ट ही हो पाते थे। अभी प्रदेश में 30 लैब काम कर रही हैं, जिसमें 24 सरकारी और 6 अन्य संस्थाओं में हैं। वहीं, सीएम योगी ने निर्देश दिया कि 15 जून तक 15000 टेस्ट और जून के अंत तक 20,000 टेस्ट प्रतिदिन की क्षमता हासिल की जाए।
लेवल 1 के अस्पतालों में सामान्य बेड के अलावा आक्सीजन की भी व्यवस्था की गई है।
लेवल 2 के अस्पतालों में बेड पर आक्सीजन के साथ कुछ में वेंटिलेटर की भी व्यवस्था की गई है।
लेवल 3 के अस्पतालों में वेंटिलेटर, आईसीयू और डायलसिस की व्यवस्थाओं समेत गंभीर मरीजों के लिए हर तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं होती हैं।