- Home
- States
- Uttar Pradesh
- यूपी बोर्डः 90 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा, जून के आखिरी सप्ताह तक घोषित हो सकता है रिजल्ट
यूपी बोर्डः 90 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा, जून के आखिरी सप्ताह तक घोषित हो सकता है रिजल्ट
| Published : May 28 2020, 10:14 AM IST / Updated: May 28 2020, 10:22 AM IST
यूपी बोर्डः 90 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा, जून के आखिरी सप्ताह तक घोषित हो सकता है रिजल्ट
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
लॉकडाउन फेज थ्री की शुरुआत के साथ ही ग्रीन जोन में कापियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू हुआ था। इसके बाद रेड और ऑरेंज जोन में भी सुरक्षित स्थानों पर कापियों का मूल्यांकन शुरू की गई।
25
90 फीसदी मूल्यांकन पूरा होने के साथ ही छात्रों के विषयवार नंबरों को उनके अंकपत्र पर चढ़ाने का काम भी चल रहा है। उम्मीद ही इसी हफ्ते मूल्यांकन पूरा हो जाएगा।
35
तीन चरणों में नंबरों को अंकपत्रों में चढ़ाया जाएगा। इसके लिए कंप्यूटर फर्मों को तीन चरण में अलग-अलग विषयों के अंक भेजे जाते हैं।
45
पहले चरण के लिए अंक भेजे जा चुके हैं। दूसरे चरण के अंक एक-दो दिन में भेजे जाएंगे। तीसरे चरण में अंक भेजने के बाद मिलान का काम शुरू होगा।
55
आमतौर पर मूल्यांकन के बाद एक महीने में परिणाम घोषित किया जाता है। लिहाजा जून अंत तक परिणाम घोषित होने की उम्मीद है।