- Home
- States
- Uttar Pradesh
- PM Modi ने UP को दी सबसे बड़े एक्सप्रेसवे की सौगात..10 तस्वीरों में देखिए प्रधानमंत्री को सुनने उमड़ा जनसैलाब
PM Modi ने UP को दी सबसे बड़े एक्सप्रेसवे की सौगात..10 तस्वीरों में देखिए प्रधानमंत्री को सुनने उमड़ा जनसैलाब
- FB
- TW
- Linkdin
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कहा कि जब पूरा यूपी एक साथ बढ़ता है तो देश आगे बढ़ता है। इसलिए डबल इंजन की सरकार का फोकस यूपी के विकास पर है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ हम यूपी के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं।
बता दें कि पीएम ने इस एक्सप्रेसवे की खासियतें भी बताईं, उन्होंने कहा कि यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे की लंबाई 594 किलोमीटर है। जिसकी शुरुआत मेरठ के शहीद स्मारक से होते हुए हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर को जोड़ेगा। इसके बाद अगला बुलंदशहर होगा जहां प्रस्तावित इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाया जाना है। बुलंदशहर के बाद एक्सप्रेसवे अमरोहा से होकर गुजरेगा और प्रसिद्ध वासुदेव मंदिर के दर्शन सुलभ कराएगा।
साथ ही पीएम ने मोदी पर हमला बोलते हुआ कहा कि पहले बेटियों की सुरक्षा पर आए दिन सवाल उठते रहते थे, उनका स्कूल कॉलेज जाना तक मुश्किल कर दिया गया था। कब कहां दंगा और आगजनी हो जाए कोई नहीं कह सकता था, लेकिन बीते साढ़े 4 साल में योगी जी की सरकार ने स्थिति को सुधारने के लिए बहुत परिश्रम किया है। हालात बदल गए हैं।
594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेसवे की शुरुआत मेरठ से होगी। मेरठ के शहीद स्मारक से होते हुए हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर को जोड़ेगा। इसके बाद अगला बुलंदशहर होगा जहां प्रस्तावित इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाया जाना है। बुलंदशहर के बाद एक्सप्रेसवे अमरोहा से होकर गुजरेगा और प्रसिद्ध वासुदेव मंदिर के दर्शन सुलभ कराएगा।
पीएम ने कहा कि आज यूपी में सबका भला होता है, याद करिए पांच साल पहले का हाल, जहां गुंडों और बदमाशों का बोल वाला था। पहले जनता के पैसों का दुरुपयोग होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान योगी के कामों को बताते हुए कहा कि 5 साल पहले राज्य के कुछ इलाकों में ही बिजली मिलती थी। लेकिन अब हर घर में हर गांव में बिजली जलती है।
अमरोहा के बाद संभल के कैलादेवी मंदिर से यह एक्सप्रेसवे जुड़ जाएगा। संभल के बाद बदायूं में एक्सप्रेसवे पहुंचेगा जहां यह इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को जोड़ेगा, साथ ही हनुमंत धाम से भी कनेक्ट होगा। शाहजहांपुर में एक्सप्रेसवे पर 3.5 किमी लंबी एयरस्ट्रिप बनाई जाएगी जहां पर वायुसेना के विमान आपातकालीन स्थिति में लैंड कर सकेंगे और उड़ान भी भर सकेंगे।
बता दें के कड़ाके की ठंड में भी लोगों में उत्साह कम नहीं हुआ। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने से पहले ही पहुंच चुके थे। बताया जता है कि कुछ लोग तो रात को ही सभा स्थल पर आ गए थे। पीएम को सुनने के लिए शाहजहांपुर जिले के एक-एक गांव से लोग भारी संख्यां में पहुंचे हुए थे।
गंगा एक्सप्रेसवे इस एक्सप्रेसवे से मेरठ और प्रयागराज के बीच की दूरी भी घट जाएगी। 11 घंटे से ज्यादा का सफर इसके जरिए 8 घंटे में पूरा होगा। साथ ही व्यापारिक और आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार को भी बढ़ाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे पर अधिकतम गति 120 किमी/घंटा तय की गई है जबकि 2 मुख्य टोल प्लाजा भी होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कहा कि जब पूरा यूपी एक साथ बढ़ता है तो देश आगे बढ़ता है। इसलिए डबल इंजन की सरकार का फोकस यूपी के विकास पर है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ हम यूपी के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं।