- Home
- States
- Uttar Pradesh
- ये UP पंचायत चुनाव है भैया:दुल्हन मुंह दिखाई के नाम पर मांग रही वोट, वादा करने वालों को दिखा रही खूबसूरत चेहरा
ये UP पंचायत चुनाव है भैया:दुल्हन मुंह दिखाई के नाम पर मांग रही वोट, वादा करने वालों को दिखा रही खूबसूरत चेहरा
जौनपुर (Uttar Pradesh) । ये यूपी पंचायत चुनाव है भैया: जी हां पहले चरण के लिए वोटिंग 15 अप्रैल को है। वहीं, पंचायत चुनाव में आरक्षण के गणित में उलझी सीट पर अपना दावा मजबूत करने के लिए एक शख्स ने अपने बेटे की शादी पड़ोस के गांव की लड़की से करा दी। बिना किसी मुहूर्त के आनन-फानन हुई ये शादी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल अब नई-नवेली दुल्हन को घर-घर ले जाकर मुंह दिखाई में वोट मांग रहे हैं।

खुटहन ब्लाक के उसरौली गांव निवासी भैयाराम का पुरवा निवासी सुभाष यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं। कई महीनों से चुनावी तैयारी में जुटे थे। लेकिन, यह सीट पिछड़ी जाति महिला के लिए आरक्षित हो गई।
सुभाष यादव की पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। ऐसे में पहले तो पत्नी से त्यागपत्र दिलाकर चुनाव मैदान में उतारने का मन बनाया, लेगर बाद में पुत्र सौरभ का आनन-फानन विवाह कर पुत्र वधू को प्रत्याशी बनाए जाने पर विचार शुरू किया गया।
बहू की तलाश शुरू की तो उधर चुनाव लड़ने की मंशा की जानकारी होते ही बगल गांव कपसिया निवासी रामचंदर यादव को हुई, जिन्होंने अपनी पुत्री अंकिता यादव की शादी का रिश्ता लेकर उनके घर पहुंच गए। आनन-फानन होली पर रिश्ता तय हो गया।
बीते 31 मार्च को मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह भी हो गया। मायके से विदा होकर ससुराल आते ही बहू ने चार अप्रैल को जिला पंचायत सदस्य पद का नामांकन दाखिल कर दिया। अब वह प्रचार में भी जुटी है। पूरा परिवार नई-नवेली दुल्हन के साथ प्रचार में लगकर मुंह दिखाई में वोट मांगता देखा जा रहा है।