- Home
- States
- Uttar Pradesh
- यूपी में Porn सर्च करने वालों को पुलिस भेज रही ऐसे SMS, जानिए क्या है इसके पीछे की पूरी हकीकत
यूपी में Porn सर्च करने वालों को पुलिस भेज रही ऐसे SMS, जानिए क्या है इसके पीछे की पूरी हकीकत
लखनऊ (Uttar Pradesh) । अब यूपी में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ पुलिस एक्शन ले रही है। इस तरह की साइटों को सर्च करने वालों पर पुलिस की नजर होगी। इसके लिए संबंधित के मोबाइल पर मैसेज जाएगा। जी हां कुछ ऐसा ही एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बारे में हम आपको हकीकत बता रहे हैं।
| Published : Feb 25 2021, 11:30 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
बताते चले कि यूपी वीमेन पावर लाइन 1090 की ओर से 12 फरवरी को डिजिटल आउटरीच प्रोग्राम 'हमारी सुरक्षा' का शुभारंभ किया गया है। जिसमें महिला सुरक्षा के लिए 360 डिग्री डिजिटल चक्रव्यूह का रोडमैप साझा किया गया।
बताते हैं कि इस अभियान के तहत डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से 1090 के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही महिलाओं व बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने की कोशिश की जाएगी।
आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और साइकोग्राफिक्स जैसी अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित इंटरनेट पर उपलब्ध सामाग्री सर्च करने वाले लोगों को पॉप अप मैसेज के जरिए सेंसटाइज किया जाएगा।
आईटी एक्ट के तहत चाइल्ड पोर्नोग्राफी सर्च करना, उसे देखना और उसका आदान-प्रदान करना अपराध की श्रेणी में आता है। लेकिन, यूपी पुलिस के इस संदेश को कुछ शरारती तत्वों ने अश्लील वीडियो से जोड़कर सोशल मीडिया पर 1090 का फेक मैसेज वायरल कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लिखा गया कि चेतवानी के बाद भी अगर किसी ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 1090 उत्तर प्रदेश की वीमेन पावर लाइन का हेल्पलाइन नंबर है।
वायरल मैसेज पर 1090 की एडीजी नीरा रावत ने जांच के आदेश दिए हैं। उनका कहना है कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित सामग्री इंटरनेट पर सर्च करने वाले लोगों को पॉप अप मैसेज के जरिए सैनिटाइज किया जाएगा, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने इसी मिसकम्युनिकेशन का फायदा उठा लिया है, जिसके चलते ऐसा हो रहा है। उन्होंने कहा इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।