- Home
- States
- Uttar Pradesh
- यूपी में फटे बादल: बारिश ने मचाई ऐसी तबाही कि 16 लोगों की मौत, घरों से बाहर नहीं निकलने की दी चेतावनी
यूपी में फटे बादल: बारिश ने मचाई ऐसी तबाही कि 16 लोगों की मौत, घरों से बाहर नहीं निकलने की दी चेतावनी
- FB
- TW
- Linkdin
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इतना ही नहीं विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दो से तीन दिन तक और राज्य में मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहेगा। यानि 40 घंटे तक पानी थमने का नाम नहीं लेगा।
भीषण बारिश ने सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ का किया हुआ है। जहां हालत इतने बिगड़ चुके हैं कि आम आदमी से लेकर मंत्रियों के घर में पानी भर चुका है। डालीबाग में रहने वाले जेल मंत्री जय कुमार सिंह 'जैकी' के बंगले में पानी घुटने तक भर चुका है। ऐसे कई मंत्री और विधायक हैं जिनके घरों में पानी भरा हुआ है। वहीं , बीएसपी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा के आवास पर पानी भर गया है।
यह तस्वीर लखनऊ के एयरपोर्ट की है, जहां मूसलाधार बारिश के चलते पूरा रनवे पूरी तरह से डूब चुका है। दूर से ऐसा दिखाई दे रहा है जैसे कोई नदी हो। एटरपोर्ट पर पानी भर जाने से कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है।
इतनी तेज बारिश हो रही है कि कई मकानों में पानी घुस चुका है। यह बारिश लोगों पर आफत बनकर टूटी है। जौनपुर में एक कच्चे मकान के गिरने से तीन लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई। वहीं फतेहपुर जिले में बारिश के चलते 5 लोगों ने दम तोड़ दिया। कौशांबी और अमेठी में दीवार गिरने से तीन युवकी जान चली गई। बलिया में दो बच्चे नदी में डूब गए। सीतापुर और चित्रकूट में भी दो लोगो की मौत हुई है। बरेली में एक 4 साल के मासूम बच्चे की जान चली गई है।
प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर के कई स्लम एरिया तेज बारिश के चलते डूब में आ गए हैं। सैंकड़ों घर पानी में पूरी तरह से डूब चुके हैं। लोग अपने परिवार को लेकर दूसरी जगहों पर शिफ्ट हो गए।