- Home
- States
- Uttar Pradesh
- खुशखबरी: अब इस राज्य में छात्रों को पढ़ाई के साथ होगी कमाई, यूनिवर्सिटी ने लॉन्च की ऐसी स्कीम
खुशखबरी: अब इस राज्य में छात्रों को पढ़ाई के साथ होगी कमाई, यूनिवर्सिटी ने लॉन्च की ऐसी स्कीम
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, इस योजना के बारे में जानाकारी देते हुए लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति आलोक राय ने बताया कि इस योजना के तहत छात्रों को अधिकतम 50 दिनों के लिए रोजगार दिया जाएगा। यानि वह कर्मयोगी स्कीम के तहत छात्र कैंपस में ही दो घंटे तक के लिए काम कर सकेंगे। उन्हें प्रति घंटे के हिसाब से 150 रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने बतााय कि कर्मयोगी योजना के तहत अभिनव गुप्त भाषा संस्थान को संकाय का दर्जा दिया जाएगा।
इस कर्मयोगी योजना में सीनियर स्टूडेंट्स जूनियर्स को यूनिवर्सिटी कैंपस ही एक दिन में 2 घंटे पढ़ाना होगा। वीसी एके राय ने बताया कि पीएचडी स्टूडेंट पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगे। जिससे छात्रों के बीच की बॉन्डिंग काफी अच्छी होगी।
वहीं कुछ दिन पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी में हुए एक कार्यक्रम के दौरान वीसी राय ने कहा था कि एलयू में एडमिशन लेने वाले सुविधाओं से वंचित विद्यार्थियों को अब फीस के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन ऐसे विद्यार्थियों के लिए स्टूडेंट वेलफेयर फंड योजना शुरू कर रहा है। इसके तहत दो योजनाएं चलाई जाएंगी। छात्र कल्याण स्कॉलरशिप के तहत 60 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को अब पांच हजार की जगह 15 हजार रुपये हर साल मिलेंगे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले कुछ महीनों में रोजगार को लेकर नए-नए अवसर सृजित करने के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं। ऐसे में लखनऊ यूनिवर्सिटी की तरफ से स्टूडेंट्स को पार्ट टाइम जॉब देने की यह व्यवस्था एक अच्छी पहल साबित होगी।