- Home
- States
- Uttar Pradesh
- करोड़पति शख्स को 10 महिलाओं से शादी के बाद भी नहीं हुई संतान, फिर जो हुआ डरावने वाला था..खौफ में इलाका
करोड़पति शख्स को 10 महिलाओं से शादी के बाद भी नहीं हुई संतान, फिर जो हुआ डरावने वाला था..खौफ में इलाका
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह चौंकाने वाली वारदात बरेली के भोजीपुरा थाना इलाके का है, जहां जागन लाल नाम के युवक की 20 जनवरी की रात गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने अब हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की सगी भाभी ने किलर को सुपारी देकर इस वारदात को अंजाम दिया था। वजह थी देवर की करोड़ों की संपत्ति, जिसके चलते उसे मार दिया गया।
बता दें कि 55 वर्षीय जागन लाल के पास 14 बीघा जमीन थी और वह गांव में ही रहता था। पुलिस को उसके घरवालों बताया कि जागन बच्चे की चाहत में 10 महिलाओं को अपनी पत्नी बना चुका था, पर किसी से कोई संतान नहीं हुई। इन 10 पत्नियों में से कुछ की मौत हो गई तो कुछ उसे छोड़कर चली गईं। जबकि दो महिलाएं उसके साथ गांव में रहती हैं।
अक्सर जागन लाल की करोड़ों की जमीन पर उसके रिश्तेदार और परिवारवालों की नजर थी। इसी बीच जगन ने बुढ़ापे में अपनी देखभाल के लिए परिवार के एक भतीजे को अपने साथ रख लिया था। जहां वह अपनी सारी प्रॉपर्टी उसी के नाम वसीयत कराने की प्लानिंग कर रहा था। जैसे ही यह बात उसकी सगी भाभी मुन्नी देवी को पता चली तो उसने देवर की हत्या की साजिश रची, जिससे उसकी जमीन उसे मिल जाए।
मामले की जानकारी देते हुए बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया की इस वारदात के खुलासे के लिए भोजीपुरा इंस्पेक्टर मनोज कुमार त्यागी को लगाया गया था। उन्होंने जब मामले की छानबीन की तो उन्हें मृतक जागन लाल की भाभाी मुन्नी देवी पर शक हुआ, जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली।
अब पुलिस ने हत्यारिन महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को अंजाम देने वालों में देव सिंह, प्रह्लाद, दर्शन सिंह और मुन्नी देवी हैं जिनको जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि हत्या के बाद युवक की भाभी मुन्नी देवी झूठी कहानी बनाती रही, ताकि लोग उसको अनदेखा कर दें। लेकिन बदलते बयान के चलते वह पुलिस ने उसकी सारी प्लानिंग समझ ली थी। इसके बाद उस पर कड़ी नजर रखी गई और उसे हिरासत में ले लिया गया।