- Home
- States
- Uttar Pradesh
- गाजियाबाद में बड़ी वारदात: हथियारों से लैस डकैतों ने घर में घुस बरसाईं गोलियां, पिता और 2 बेटों की मौत
गाजियाबाद में बड़ी वारदात: हथियारों से लैस डकैतों ने घर में घुस बरसाईं गोलियां, पिता और 2 बेटों की मौत
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश). दिल्ली से सटे गाजियाबाद से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां हथियारों से लैस डकैतों ने एक कपड़ा व्यापारी के घर में घुसकर एक ही परिवार के चार लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रुप से घायल है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल, यह दर्दनाक वारदात रविवार देर रात गाजियाबाद के लोनी के मेन बाजार में सामने आई है, जिसे अज्ञात बदमाशों ने योजना बनकर अंजाम दिया। बदमाशों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। लेकिन पुलिस पास में लगे सभी CCTV फुटेज खंगाल रही है। इस वारदात में कपड़ा व्यापारी पिता समेत दो बेटों की मौत हो गई, जबकि व्यापारी की पत्नी की हालत गंभीर है।
फिलहाल गाजियाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं मृतकों की पहचान 70 साल के कपड़ा व्यापारी रियाज उर्फ रियाजुद्दीन उनके दोनों उनके 30 साल के बेटे अजहर और 28 साल के बेटे इमरान रूप में की। वहीं रियाज की 60 वर्षीय पत्नी फातिमा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अभी घटना का कारण साफ नहीं हो पाया है। आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही घटना के वक्त लोकेशन पर जिन लोगों के मोबाइल फोन चल रहे थे, उनकी भी जांच हो रही है। जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा।
पूछताछ में सामने आया है कि घर से बदमाश नकदी और जेवरात भी लूट ले गए। जब रियाज ने अपने परिवार समेत बदमाशों का विरोध किया तो उन पर गोलियां बरसाने लगे। तब तक पड़ोसी और आसपास के लोग पहुंचे वह भाग चुके थे। वहीं परिवार के चारों लोग फर्श पर खून से लथपथ हालत में थे।
बता दें कि गाजियाबाद में आए दिन इस तरह का क्राइम होता रहता है। बदमाशों का ना तो पुलिस का खौफ है और ना ही कानून का कोई डर बचा है। एक सप्ताह पहले ही लोनी थाना क्षेत्र के बलराम नगर इलाके में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या हुई थी। वहां भी मृतकों के बेटे ने वारदात के पीछे की कहानी लूट ही बताई थी। हालांकि बाद में जांच में सामने आया कि बेटे ने ही संपत्ति की वजह से अपने माता-पिता को मार डाला था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।