- Home
- States
- Uttar Pradesh
- कोरोना का तांडव: एक बेटे का अंतिम संस्कार कर लौटे ही थे पिता, दूसरा भी चल बसा..बेसुध पड़ी बूढ़ी मां
कोरोना का तांडव: एक बेटे का अंतिम संस्कार कर लौटे ही थे पिता, दूसरा भी चल बसा..बेसुध पड़ी बूढ़ी मां
- FB
- TW
- Linkdin
एक को मुखाग्नि दी, घर में दूसरे की मौत
दरअसल, यह दुखद घटना नोएडा वेस्ट के जलालपुर गांव की है। जहां के रहने वाले अतर सिंह के परिवार में यह दुखों का पहाड़ टूटा है। पहले उसके बेटे पंकज की अचानक मौत हो गई। किसी तरह गांववालों ने उसे संभाला और शव लेकर श्मशान पहुंचे। पिता मुखाग्नि देकर सभी घर पहुंचे ही थे कि दूसरे बेटे दीपक ने भी दम तोड़ दिया। दोनों बेटे कोरोना के शिकार हुए थे जो पिछले कुछ दिनों से जंग लड़ रहे थे।
जवान बेटों का जनाजा देख मां हुई बेहोश
पीड़ित परिवार के घर मातम पसरा हुआ है, दो जवान बेटे को खो देने के बाद परिवार सिसक रहा है। वहीं मां का सबसे बुरा हाल है, वह पूरी तरह से टूट गई है। अपने दोनों बेटों के नाम लेते हुए बार-बार बेहोश हो जाती है। यह भयानक मंजर जो भी देखता है उसका कलेजा कांप जाता है।
10 दिन में 18 लोगों की मौत..दहशत में लोग
बता दें कि जलालपुर गांव में कोरोना इस तरह से तांडव मचा रहा है कि यहां पिछले 10 दिनों में यहां 18 लोगों की मौत हो चुकी है। हैरानी की बात यह है कि सभी की मौत घर में ही हुई है। बस इनको हल्का सा बुखार आया और ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद दम तोड़ दिया। जलालपुर के अलावा आसपास के कई गांव के लोग दहशत में जी रहे हैं।
12 घंटे में पति-पत्नी दुनिया को छोड़कर चले गए
दो दिन पहले ऐसी एक मार्मिक घटना यूपी के जौनपुर जिले के मीरगंज क्षेत्र में घटी थी। जहां राष्ट्रीय बिंद विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्बली राम बिंद का रविवार को निधन हो गया। परिजन उनका अंतिम संस्कार करके घर लौटे थे कि कुछ देर बाद उनकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। महज 12 घंटे में पति-पत्नी दुनिया को छोड़कर चले गए।