- Home
- States
- Uttar Pradesh
- गजब जिंदादिली: 90 साल का बुजुर्ग दूल्हा तो 75 की दुल्हन, एक ख्वाहिश में शादी कर बुढ़ापे में बने पति-पत्नी
गजब जिंदादिली: 90 साल का बुजुर्ग दूल्हा तो 75 की दुल्हन, एक ख्वाहिश में शादी कर बुढ़ापे में बने पति-पत्नी
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह अनोखी शादी यूपी के रामपुर जिले के नरखेड़ी गांव में हुई है। जहां 90 वर्षीय बुजुर्ग शफी अहमद दूल्हे बने तो वहीं 75 वर्षीय आयशा ने दुल्हन बनकर निकाह किया। दोनों ने अपने-अपने परिवार की सहमति से यह निकाह किया हुआ है।
बता दें कि बुजुर्ग शफी अहमद पांच बेटियों के पिता हैं। कई साल पहले ही उनकी पत्नी का निधन हो गया। वह अपने गांव में एक छोटी सी किराने की दुकान चलकार अपना बाकी का जीवन काट रहे थे। बेटी-दामाद ने मिलकर पिता की शादी करवाई। बुजुर्ग के परिवार के लोग आयशा बी के घर बारात लेकर पहुंचे हुए थे।
शफी अहमद की पांचों बेटियों की शादी हो चुकी है, पिता का अकेलापन उनको देखा नहीं जा रहा था। इसिलए सभी बहनों ने मिलकर फैसला किया कि वह अपने पिता का घर फिर से बसाएंगे और दोबारा शादी कराएंगे।
वहीं 75 साल की दुल्हन आयशा ने बताया कि जीवन के आखिरी दौर में अकेली पड़ गई हूं। कोई मेरी मदद करने वाला नहीं था। खाने-पीने से लेकर घूमने तक में परेशानी हो रही थी। जो घर है वही टूटा पड़ा हुआ है। घर में एक नवासी और एक बेटी भी है। मैं इस निकाह से बेहद खुश हूं, इससे अच्छा और क्या होगा की बुढ़ापे में मुझे अपना जीवन साथी मिल गया।