- Home
- States
- Uttar Pradesh
- ये कैसा दंगल: कुश्ती के एक दांव में पहलवान की टूट गई गर्दन, अखाड़े में ही मौत..लोग बजाते रहे तालियां
ये कैसा दंगल: कुश्ती के एक दांव में पहलवान की टूट गई गर्दन, अखाड़े में ही मौत..लोग बजाते रहे तालियां
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा के फरीदनगर गांव में 2 सिंतबर को एक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था। जिसमें आसपास के कई पहलवानों ने हिस्सा लिया था। वहीं उत्तराखंड के उधमसिंह नगर का रहने वाले पहलवान महेश भी भाग लेने आया हुआ था। लेकिन उसके क्या पता था कि यह उसकी जिंदगी की आखिरी कुश्ती होगी।
बता दें कि प्रतियोगिता के शुरूआत में ही महेश का मुकाबला स्थानीय पहलवान साजिद अंसारी से शुरू हुआ। मुकाबला शुरू हुआ साजिद ने ऐसा खतरनाक दांव लगाया कि महेश गर्दन के बल अखाड़े में गिर गया। इस दौरान लोग जमकर तालिायं बचा रहे रहे थे। लेकिन महेश बेसुध हो गया, जब कुछ देर तक उसमें कोई हलचल नहीं हुई तो साजिद ने उसकी दो से तीन बार गर्दन को हिलाया। फिर भी उसमें कोई हलचल नहीं हुई।
दंगल देख रहे लोगों ने पहलवान महेश को उठाने की पूरी कोशिश की। आयोजक और रेफरी मौके पर पहुंच गए। मालिश कर गर्दन जोडऩे की कोशिश की मगर, कोई फायदा नहीं हुआ। कुछ देर बाद देखते ही देखते पहलवान की अखाड़े में ही सांसे टूट गईं।
बताया जाता है कि कुश्ती आयोजकों ने हादसे के बाद गांव में पंचायत लगाई और मृतक के परिजनों को बुलाया गया। जहां पहलवान की मौत का सौदा 60 हजार रुपए में चुपचाप सौदा कर दिया। किसी ने पुलिस को इस मामले में जानकारी तक नहीं दी।
बता दें कि अब घटना के 6 दिन बाद जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों की इसकी जानकारी लगी। वहीं मीडिया ने जब इस मामले में पुलिस से बात की तो एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने बताया कि पुलिस को किसी ने पहलवान की मौत की जानकारी नहीं दी है वायरल हो रहा वीडियो भी हमने नहीं देखा। अगर कोई शिकायत करके तो हम कार्रवाई करेंगे।