- Home
- States
- Uttar Pradesh
- 500 साल का इंतजार खत्म,अयोध्या में अनुष्ठान शुरू,5 को शिलान्यास करेंगेPM मोदी,रामलला की नगरी 4घंटे रहेंगे योगी
500 साल का इंतजार खत्म,अयोध्या में अनुष्ठान शुरू,5 को शिलान्यास करेंगेPM मोदी,रामलला की नगरी 4घंटे रहेंगे योगी
अयोध्या (Uttar Pradesh) । करीब 500 साल के लंबे इंतजार के बाद सोमवार यानी 3 अगस्त से अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास का कार्यक्रम शुरू है। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत गौर-गणेश पूजन के साथ हुई है। सुबह 8 बजे से 21 पुरोहित गौरी-गणेश का आह्वान कर शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। वहीं, पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। इस कार्यक्रम को यूपी सरकार भव्य बनाने जा रही है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर समारोह की तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे। मुख्यमंत्री यहां करीब चार घंटे रहेंगे। बता दें कि योगी रविवार को ही अयोध्या जाने वाले थे, लेकिन कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण के निधन होने से उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। इससे पहले सीएम ने 25 जुलाई को अयोध्या का दौरा किया था।
| Published : Aug 03 2020, 10:15 AM IST / Updated: Aug 03 2020, 04:12 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर में अयोध्या पहुंचे। वे राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण किए। इसके बाद मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास से मुलाकात करेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेंगे।
राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन यानी 5 अगस्त तक रामलला को पहनाए जाने वाले कपड़े मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास को सौंप दिए गए हैं। रामदल सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्की राम ने रविवार को ये कपड़े सत्येंद्र दास को दिए। सत्येंद्र दास ने कहा कि भूमि पूजन के दिन रामलला को पीले, हरे या फिर भगवा रंग के वस्त्र पहनाए जाएंगे।
भूमिपूजन से पहले अयोध्या में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। राम मंदिर के अलावा बाजार, रिहायशी इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है। कोरोना वायरस पर प्रशासन का पूरा फोकस है। पीएम की सुरक्षा में तैनात रहने वाली एसपीजी अयोध्या पहुंच चुकी है, जो सिक्योरिटी की मॉनीटरिंग कर रही है।
डीआईजी दीपक कुमार के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर तमाम एजेंसियों के साथ बैठक हुई है। कोरोना के चलते अयोध्या में 5 अगस्त को एक जगह 5 से ज्यादा लोगों को जुटने नहीं दिया जाएगा।
कोविड हेल्प डेस्क भी बनाई गई है। यहां थर्मल स्कैनर, थर्मामीटर, पल्स-ऑक्सीमीटर रखे गए हैं। स्वास्थ्य कर्मचारी लोगों की हेल्थ मॉनीटरिंग करेंगे। एवीमेक्टिन टेबलेट भी रखी गई है, जो एंटीवायरल है। भूमिपूजन में आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ उनके पल्स व ऑक्सीजन लेवल की भी जांच होगी।
तीन अगस्त के बाद अयोध्या में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश बैन रहेगा। अभी से सभी बैरियर, मोर्चों व बॉर्डर चौकियों पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। बाहरी वाहनों व रोडवेज बसों की भी चेकिंग की जा रही है। यात्रियों के परिचय पत्र भी देखे जा रहे हैं। अयोध्या सिटी सर्किल में भी दाखिल होने वालों की जांच अभी से हो रही है।