- Home
- States
- Uttar Pradesh
- सोशल मीडिया पर ऐसी लड़की से लड़ा बैठा इश्क, अब पुलिस से हाथ जोड़कर बोला मुझे मेरी पत्नी से बचा लो
सोशल मीडिया पर ऐसी लड़की से लड़ा बैठा इश्क, अब पुलिस से हाथ जोड़कर बोला मुझे मेरी पत्नी से बचा लो
| Published : Jan 27 2020, 02:54 PM IST
सोशल मीडिया पर ऐसी लड़की से लड़ा बैठा इश्क, अब पुलिस से हाथ जोड़कर बोला मुझे मेरी पत्नी से बचा लो
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
मामला नोएडा के सेक्टर 19 थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले दीपक साहनी को उनकी कराटे चैंपियन पत्नी ने पीट पीटकर अधमरा कर दिया। एक टांग तोड़ दी। हालत ये थी कि दीपक के पिता उसे व्हीलचेयर पर अस्पताल लेकर गए।
25
दीपक ने कहा, बीते शनिवार रात हमारे बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद पत्नी ने मुझे ऐसा धक्का दिया, जिससे पैर ही टूट गया। मैं रात भर उसी तरह दर्द से तड़पते हुए पड़ा रहा। दूसरे दिन सुबह में उसने दोबारा से हमला कर मुझे जख्मी कर दिया।
35
दीपक ने कहा, मेरी पत्नी से मुलाकात करीब डेढ़ साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी। चैटिंग से हमारी बात शुरू हुई। धीरे धीरे हम एक दूसरे को पसंद करने लगे। इसके बाद हमने परिवार वालों की सहमति से मई 2019 में शादी कर ली। पत्नी कराटे चैंपियन है। शादी के बाद से छोटी-मोटी बातों को लेकर हमारे बीच झगड़े होने लगे। लेकिन कुछ दिन बाद ये झगड़े बढ़ने लगे। जब भी झगड़ा होता वो मुझे पीटने लगती।
45
दीपक के पिता अशोक साहनी ने कहा, बेटे को जिला अस्पताल में लेकर गया था। उसकी एक टांग में फ्रैक्चर और कई जगह ब्लड क्लॉटिंग है। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। बहू हमेशा बेटे को पीटा करती थी। वो अपने जुडो कराटे के हुनर का इस्तेमाल बेटे पर करती थी।
55
वहीं, पुलिस का कहना है, मामले में शख्स ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत की है। महिला से पूछताछ की जाएगी। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।