- Home
- States
- Uttar Pradesh
- यूपी में सबसे कम उम्र के बच्चे ने जीती कोरोना से जंग, कमिश्नर, DM ने अस्पताल में आकर किया सैल्यूट
यूपी में सबसे कम उम्र के बच्चे ने जीती कोरोना से जंग, कमिश्नर, DM ने अस्पताल में आकर किया सैल्यूट
गोरखपुर (Uttar Pradesh) । यूपी के सबसे कम उम्र के बच्चे ने कोरोना से जंग को जीत लिया है। यह बच्चा बस्ती जिले का है, जिसकी उम्र तीन महीने है। इस बच्चे को कोरोना से संक्रमित होने पर गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां 13 दिन बाद जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। इस दौरान गोरखपुर मंडल के कमिश्नर, जिलाधिकारी, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और सीएमओ सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने ताली बजा कर उत्साह बढ़ाया। इसके बाद बच्चे को घर के लिए रवाना किया।

तीन माह के आहम बस्ती में पाए गए पहले कोरोना संक्रमित हसनैन के रिश्तेदार आवेश और शहनाज का बेटा है। मासूम के माता-पिता की तीन बार जांच की गई। हर बार कोरोना की तस्दीक नहीं हुई।
13 अप्रैल को आहम में कोरोना की पुष्टि हुई। अगले ही दिन बस्ती जिला प्रशासन ने उसे बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। वह 13 दिन तक भर्ती रहा।
इस दौरान दो बार उसके मां की कोरोना जांच की गई। दोनों बार रिपोर्ट निगेटिव रही। बीआरडी प्रशासन ने सिर्फ मां को ही आहम के साथ रहने की मंजूरी दी थी।
कोरोना से बस्ती के युवक की यूपी में पहली मौत हुई थी। इसके बाद इस परिवार के कई सदस्य एक-एक कर कोरोना पॉजिटिव पाए गए, देखते ही देखते जनपद में कोरोना के 23 पोजिटिव केस सामने आए।
फिलहाल बस्ती के लिए अब अच्छी खबर है कि अब जिले में सिर्फ 9 कोरोना के एक्टिव केस हैं। इस कारण जिला अब रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।