साढ़े 6 करोड़ साल से दफन था ये राज, बच्चे ने खेल-खेल में की खोज
कई बार अनजाने में ही लोगों से ऐसी चीजें हो जाती है, तो इतिहास में दर्ज हो जाती है। अब देखिये ना, 10 साल के एक बच्चे को क्या पता था कि जमीन से निकाली जिस चीज को वो गेंद समझकर खेल रहा है, वो दरअसल करोड़ों सालों से दफन डायनासोर के अंडे हैं।
17

चीन के गुआनडोंग में एहने वाले 10 साल के स्कूल स्टूडेंट झांग यांगझे अपने घर से थोड़ी दूर मैदान में खेल रहा था। अचानक उसकी नजर जमीन में दफन बॉल जैसी कुछ चीज पर पड़ी। पहले उसे लगा कि वो गोल आकर के पत्थर हैं। लेकिन उसकी मां जानती थी कि उसके बेटे ने कुछ बेशकीमती खोज की है।
27
झांग की मां ने मीडिया को बताया कि जब दोनों ने जाकर उन पत्थरों को बाहर निकाला, तब समझ आया कि असल में ये डायनासोर के अंडे हैं।
37
झांग साइंस में काफी दिलचस्पी रखता है और जैसे ही उसने अंडों को बाहर निकाला, वो खुशी से उछल पड़ा।
47
वहां एक दो नहीं, बल्कि 10 से ज्यादा अंडे थे। इनकी लंबाई साढ़े तीन इंच तक थी।
57
साइंटिस्ट्स सभी अंडों को हियुआन डायनासोर म्यूजियम में आगे की स्टडीज के लिए लेकर गए हैं। बता दें कि जिस शहर में ये अंडे मिले हैं, उसे चीन में डायनासोर का घर भी कहा जाता है।
67
इससे पहले 2015 में भी यहां डायनासोर के 43 फॉसिल अंडे मिले थे।
77
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos