ये हैं दुनिया की सबसे स्टाइलिश बिल्लियां, पार्लर में करवाती हैं फेशियल से लेकर क्लीन-अप तक
- FB
- TW
- Linkdin
अमेरिका में रहने वाला करीम अचानक पालतू बिल्लियों की वजह से चर्चा में आ गया। करीम ने तीन बिल्ली पाल रखी है। इन बिल्लियों को ब्यूटी ट्रीटमेंट का काफी शौक है।
करीम की बिल्लियां आंखों पर खीरे की स्लाइस रखवाकर रिलैक्स करती हैं। इसके आलावा उन्हें शीट मास्क और रिलैक्स म्यूजिक के बीच लेटना काफी पसंद है।
करीम की 28 साल की गर्लफ्रेंड फीफी फुररहा ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जहां से ये वायरल हो गया। बिल्लियों के ब्यूटी ट्रीटमेंट के वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।
करीम ने बताया कि उसे इस साल फरवरी में पता चला कि उसकी पालतू बिल्लियां ब्यूटी ट्रीटमेंट की शौक़ीन हैं। उसने मजाक-मजाक में बिल्लियों को मसाज दिया था। इसके बाद बिल्लियां हर बार उसकी डिमांड करने लगी।
जब भी करीम रिलैक्स होने के लिए अपने घर के स्पा रूम में जाते हैं, तब पीछे-पीछे ये बिल्लियां भी पहुंच जाती है। सभी करीम के बगल में लेटकर ट्रीटमेंट लेती हैं।
एक वीडियो में जब फीफी ने बिल्लियों को उठाना चाहा तो उसे उनके गुस्से का सामना करना पड़ा। लोगों को सजने-सवरने वाली ये बिल्लियां काफी पसंद आ रही हैं।