बांस की तरह लंबा ही होता जा रहा है ये लड़का, जीन्स की नाप ढूंढ़ते थक गई है मां
- FB
- TW
- Linkdin
चीनी में सिचुआन के लेशान शहर ( Leshan City) का स्कूलबॉय अपने उम्र के अन्य लड़कों की तुलना में कम से कम दो फीट लंबा है और अब इसे दुनिया के सबसे बड़े किशोर यानी की टीनएजर के रूप में देखा रहा है।
रेन कीयू ने 18 अक्टूबर को ही अपना 14 वां जन्मदिन मनाया है। इस दौरान जब उनकी हाइट नापी गई तो उसकी हाइट अन्य बच्चों के मुकाबले में 2 फीट ज्यादा हैं। वे 7.3 फीट लंबे हैं।
अपनी लंबी हाइट को लेकर रेन बताते है कि उन्हें कई बार इसका फायदा होता है। लंबे होने के कारण वह आसानी से सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट तक पहुंच जाते है और खड़े-खड़े ही सारा काम कर लेते है।
ये लड़का इतना बड़ा है कि उसे अलग से बैठने के लिए टेबल और कुर्सी लगती है। रेन इसी पर बैठकर अपनी पढ़ाई करते हैं। उनके नाप के कपड़े भी बड़ी मुश्किल से मिलते है। उनकी मां को स्पेशल ऑर्डर देकर जींस बनवानी पड़ती है।
रेन की दादी वू मेई ने बताया कि वह पहले नॉर्मल लड़कों की तरह ही थे, लेकिन पिछले 2 साल में उनकी हाइट एकदम से बढ़ गई।
रेन कहते है कि 'जब से मैंने स्कूल में एंटर किया है, तो मैंने देखा है कि मैं अपनी उम्र में अन्य बच्चों की तुलना में लंबा हूं'।
उनकी लंबी हाइट के लिए कई बार उनके साथी उन्हें चिढ़ाते भी हैं। रेन कहते है कि 'एक समय इसने मुझे परेशान कर दिया था, लेकिन मैंने गिनीज में आवेदन करके कुछ पॉजिटव करने का फैसला किया ताकि मैं वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल कर सकूं।
बता दें कि उन्होंने दुनिया के सबसे लंबे मेल टीनएजर होने के लिए रेन ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अप्लाई किया है। इसके लिए उन्होंने अपने जन्मदिन के दिन ही लेशान शहर के एक अस्पताल में अपनी हाइट का मेजरमेंट दिया। हाइट नापने वाली टीम ने उनकी लंबाई के साथ ही हाथ, उंगलियां और पैरों की लंबाई भी नापी है।