- Home
- Viral
- 3 महीने घर में बंद रह खुद को कोरोना से बचाया, फिर 1 ही रात की पार्टी में 16 दोस्त हो गईं संक्रमित
3 महीने घर में बंद रह खुद को कोरोना से बचाया, फिर 1 ही रात की पार्टी में 16 दोस्त हो गईं संक्रमित
- FB
- TW
- Linkdin
इरिका क्रिस्प और उसके 15 दोस्त महीनों से घरों में कैद थे और पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन कर रहे थे लेकिन एक गलती 16 लोगों पर भारी पड़ गई।
लॉकडाउन खुलने से पहले ही सभी दोस्तों ने मिलकर पार्टी करने प्लान बनाया। जिसके लिए सभी आयरिश पब पहुंचे।
सभी दोस्त मिलकर पार्टी कर रहे थे सभी ने पार्टी में खूब मजे किए। इन 16 दोस्तों में से एक थीं दारा स्वेट।
सभी 16 दोस्त सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पब में मस्ती कर रहे थे। इन दोस्तों में एक दोस्त दारा स्वेट कोरोना पॉजिटिव थीं।
इस बात का खुलासा तब हुआ तीन दिन बाद उनमें से एक स्वास्थ्य कर्मचारी को सांस लेने में तकलीफ हुई और उसने टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव निकला।
जैसे ही उनकी रिपोर्ट आई उन्हें पता चल गया कि ये घटना उसी रात घटी है जब वे दोस्तों से मिलने गईं थी।
इरिका और उनके 15 दोस्त कोरोना वायरस की वजह से बीमार हैं।
इस मामले के बाद पब को बंद कर दिया गया। और पब के 49 कर्मचारियों का कोरोना परीक्षण करवाया गया जिसमें से 7 के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं।