JCB की खुदाई से 'पीछे देखो पीछे' तक, 2019 में इन मीम्स ने लोगों को कर दिया हंसी से लोट-पोट
| Published : Dec 26 2019, 06:33 PM IST
JCB की खुदाई से 'पीछे देखो पीछे' तक, 2019 में इन मीम्स ने लोगों को कर दिया हंसी से लोट-पोट
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
112
पति निक जोनस के साथ देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का मेट गाला लुक जमकर वायरल हुआ। इसपर काफी फनी मीम्स बने।
212
साल 2019 में 10 साल का चैलेंज भी जमकर चल जिसमें सभी सेलेब्रिटीज भाग लेते दिखे।
312
साल 2019 में जेसीबी की खुदाई पर सैकड़ों मीम्स वायरल हुए।
412
पाकिस्तानी फैन के नक सिकोड़ने वाले इस एटिट्यूड को तो सुपर मीम में गिना जाना चाहिए।
512
साल 2019 में गेम्स ऑफ थ्रोन्स के भी मीम्स वायरल हुए,। गेम ऑफ थ्रोन्स के आखिरी सीजन में तो इन मीम्स की जैसे बाढ़ आ गई थी।
612
अमेरिकी स्पीकर नैंन्सी का तालियां बजाने का ये स्टाइल भी काफी वायरल हुआ।
712
साल 2019 में क्रिकेट कैप्टन विराट कोहली के मीम्स सोशल मीडिया पर छाए रहे, इसमें विराट का डांस और हाथ जोड़ना वाला स्टाइल खूब चर्चा में रहा।
812
क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल का क्रिकेट देखने के चिलिंग अंदाज ने भी सोशल मीडिया पर लोगों को जमकर हंसाया।
912
2019 में रिलीज हुई फिल्म गली बॉय और कलंक पर भी कम मीम्स नहीं बने इन्होंने नेटिजन्स को लोट-पोट कर दिया। वहीं उरी फिल्म के हाई जोश पर भी क मीम्स नहीं बने।
1012
सैक्रेड गेम्स के सीजन 2 पर बने सभी मीम्स जमकर वायरल हुए, इसमें गायतोंड़े भाऊ, बंटी का चाय में बिस्कुट डुबोकर खाना और पंडित जी।
1112
2019 में रिलीज हुई मनोज वायजपेयी की वेब सीरिज फैमिली मैन पर बने मीम्स भी काफी पसंद किए गए।
1212
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी बच्चे अहमद के वीडियो और मीम्स छाए रहे खासतौर पर पीछे देखो पीछे ने तो धमाल ही मचा दिया था।