- Home
- Viral
- इस तंबू में रखी गई हैं 5 हजार लाशें, कोरोना से मौत के बाद मिलिट्री के ट्रकों में भर-भरकर आ रही हैं डेड बॉडीज
इस तंबू में रखी गई हैं 5 हजार लाशें, कोरोना से मौत के बाद मिलिट्री के ट्रकों में भर-भरकर आ रही हैं डेड बॉडीज
कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दुनिया भर के करीब 200 देशों के लाखों लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। मौतों का आंकड़ा भी करीब एक लाख छूने जा रहा है। यूरोप के सभी देशों में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ब्रिटेन में कोरोना का फैलाव बहुत तेजी से हुआ है। ब्रिटेन के ऑक्सफोर्डशाइर काउंटी में कोरोना का सबसे भायवह रूप देखने को मिल रहा है। वहां अब तक 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जैसे-जैसे मौतों की संख्या बढ़ रही है, लाशों को सही ठिकाने पर पहुंचाने और उनके अंतिम संस्कार की समस्या गंभीर होती जा रही है। ऑक्सफोर्डशाइर काउंटी में इसके लिए मिलिट्री को लगाया गया है। ऑक्सफोर्डशाइर काउंटी काउंसिल ने लाशों को रकने के लिए एक टेम्पररी मॉर्चरी रॉयल एयरफोर्स के बेस पर तैयार किया है। अपर हेफोर्ड स्थित रॉयल एयरफोर्स के दो हैंगरों का इसके लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, जहां मिलिट्री ट्रकों में भर कर कोरोना के शिकार हुए लोगों की लाशें लाई जा रही हैं। इंग्लैंड में अब तक करीब 50,000 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहां के हेल्थ एक्सपर्ट्स और डॉक्टरों का कहना है कि अगर कोरोना पर काबू नहीं पाया गया तो मृतकों का आंकड़ा जल्दी ही 15,000 को पार कर सकता है। इंग्लैंड के प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन और हेल्थ मिनिस्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पूरे देश में तीन महीने के लिए लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है। तस्वीरों में देखें कोरोना से ब्रिटेन का क्या हाल हो गया है।
111

अपर हेफोर्ड स्थित रॉयल एयरफोर्स के दो हैंगरों का कोरोना से मरे लोगों की लाशें रखने लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां मिलिट्री ट्रकों में भर कर लाशें लाई जा रही हैं।
211
यह भी रॉयल एयरफोर्स का हैंगर है। यहां सेना के लड़ाकू विमान रखे जाते हैं। अब यहां कोरोना से मरे लोगों की लाशें लाई जा रही हैं।
311
ब्रिटेन में कोरोना बहुत तेजी से फैला। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर इस पर लगाम नहीं लगाई गई तो जल्दी ही मौतों का आंकड़ा 15,000 को पार कर सकता है।
411
कोरोना संक्रमित मरीजों को हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की कतार लगी है।
511
कोरोना को फैलने से रोकने के लिए शुरुआती दौर में ही सावधानी बरतनी पड़ती है। जब यह तीसरे से चौथे स्टेज में पहुंच जाता है तो भारी तबाही मचाता है।
611
इंग्लैंड में जब स्थिति काबू से बाहर होने लगी तो सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया। लंदन में कोरोना संक्रमित मरीजों को हॉस्पिटल ले जाने लगी एम्बुलेंस की लाइन।
711
इंग्लैंड में अब पूरी तरह लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। यह तस्वीर उससे पहले की है, जब एक बच्चा अकेला स्कूल से लौट रहा है।
811
कोरोना फैलने के शुरुआती दौर में ही लोगों ने सावधानी बरतते हुए बाहर निकलना कम कर दिया था। लंदन मेट्रो में अकेली दिख रही एक महिला। अब तो किसी का घर से बाहर निकल पाना संभव नहीं है।
911
यह तस्वीर दिखती है कि पूरा ब्रिटेन कोरोना की चपेट में आ चुका है। इस संकट से निपटना ब्रिटेन ही नहीं, पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है।
1011
जब लॉकडाउन घोषित नहीं हुआ था, तब भी कोरोना के चलते सड़कों पर सन्नाटा ही पसरा रहता था। लंदन की एक सूनी सड़क से गुजर रही अकेली महिला।
1111
इंग्लैंड की राजधानी लंदन में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। यह तस्वीर दिखाती है कि कोरोना का खौफ ऐसा है कि लोग अपने घरों से झांक तक नहीं रहे हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos