- Home
- Viral
- 1 अप्रैल की सुबह भूकंप के झटकों से दहला ये देश, कोरोना के बीच लोगों ने कहा- शुरू हो गई दुनिया की तबाही
1 अप्रैल की सुबह भूकंप के झटकों से दहला ये देश, कोरोना के बीच लोगों ने कहा- शुरू हो गई दुनिया की तबाही
| Published : Apr 01 2020, 11:58 AM IST / Updated: Apr 01 2020, 12:02 PM IST
1 अप्रैल की सुबह भूकंप के झटकों से दहला ये देश, कोरोना के बीच लोगों ने कहा- शुरू हो गई दुनिया की तबाही
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
अमेरिका के इदाहो में 31 मार्च की शाम भूकंप के झटके महसूस किये गए। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान सेवा ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की।
29
इदाहो ने 1983 के बाद अब 37 साल बाद भूकंप के ऐसे झटके देखे हैं। भूकंप के दौरान अपने स्टोर में बैठे एक व्यक्ति ने ट्वीट किया कि पूरी जमीन हिल रही थी। प्रलय आने वाला है।
39
भूकंप का केंद्र राज्य की राजधानी बोईज से उत्तर-पूर्व स्थित पर्वतीय इलाके में था। झटके 20 से 30 सेकंड तक महसूस किये गए।
49
साल 2020 की शुरुआत से ही दुनिया को एक के बाद एक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के जंगल में आग की खबर से शुरू हुई।
59
इसके बाद दिसंबर से ही कोरोना का आतंक चीन में दिखना शुरू हुआ, जो अब पूरी दुनिया में फ़ैल चुका है।
69
यूरोप में बीते दिनों भूकंप के झटकों ने भी लोगों को दहला दिया था।
79
इसके बाद मार्च में एक ही महीने में दो बार इंडोनेशिया के सबसे एक्टिव ज्वालामुखी में से एक माउंट मेरापी में विस्फोट हुआ
89
अभी पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है। इस बीच खबर है कि अगले महीने एक विशाल उल्कापिंड भी धरती से टकराने वाला है।
99
इन खबरों के बीच सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह की बातें कही। कई ऐसे लोग हैं जो इसे दुनिया के खत्म होने का संकेत मान रहे हैं।